Emmy Awards 2025 Winner Series List: एमी अवार्ड्स 2025

EMMY Awards 2025

एमी अवार्ड्स 2025 जो कि 4 सितंबर 2025 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के पीकॉक थिएटर में हुआ। इस समारोह में वेब सीरीज को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस एमी अवार्ड को वेब सीरीज का ऑसकर भी कहा जा सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो सीरीज जिन्हें इस बार एमी अवार्ड शो में शामिल किया गया और इन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया।

द पिट (The Pitt) – HBO Max

वैसे तो ये सीरीज डिजर्व करती थी आउटस्टैंडिंग ड्रामा का अवार्ड और इसे इसका ही अवार्ड भी मिला है। द पिट को जियो हॉटस्टार पर हिंदी में भी देखा जा सकता है। शो में टोटल 9 एपिसोड देखने को मिलेंगे। ये एक हॉस्पिटल ड्रामा शो है, जिसमें डिटेल में दिखाया गया है कि किस तरह से एमरजेंसी पेशेंट्स को डॉक्टरों की टीम संभालती है। शो तो बहुत अच्छा है, पर जब आप खाना खा रहे होंगे तब इसे देखने से थोड़ा बचें, क्योंकि यहाँ कुछ ऐसी चीजों को भी दिखाया गया है जो खाना खाते समय नहीं देखी जा सकती हैं।

सेवरेंस (Severance) – Apple TV+

इस सीरीज को लीड और सपोर्टिंग एक्टर के लिए एमी अवार्ड मिला है। ये एक शानदार सीरीज है। शो में कुछ लोगों की दिमाग की मेमोरी को बदल दिया गया है। डिवाइड इस तरह किया गया है कि जब ये लोग ऑफिस में रहेंगे तो इन्हें सिर्फ ऑफिस का काम ही याद रहता है और जब ये अपने घर पहुंचते हैं तो ऑफिस में जो काम इन्होंने किया था, वह पूरी तरह से भूल जाते हैं। यहाँ इस तरह के शॉकिंग मूवमेंट्स को दिखाया गया है जो आश्चर्यचकित कर देते हैं। फिलहाल सेवरेंस अभी हिंदी डबिंग में उपलब्ध नहीं है, इसे Apple TV+ पर ही जाकर इंग्लिश में देखा जा सकता है।

द स्टूडियो (The Studio) – Apple TV+

यह एक आउटस्टैंडिंग कॉमेडी शो है और इस सीरीज को आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी, आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज, और आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज का अवार्ड मिला है। यह हॉरर सटायर कॉमेडी सीरीज शानदार है। इसमें हॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर और डायरेक्टर अपना खुद का रोल करते दिखाए गए हैं। यहाँ हॉलीवुड के उन काले कारनामों को दिखाया गया है और बताया गया है कि हॉलीवुड में लोगों को पैसों से कितना प्यार है, जैसा कि हाल ही में आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म द बैड ऑफ बॉलीवुड में दिखाया गया है, जो कि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि द स्टूडियो में हॉलीवुड के बहुत से डार्क सीक्रेट्स को छिपा कर रखा गया है। जितना यहाँ दिखाया गया है, उससे कहीं ज्यादा हॉलीवुड डार्क और सीक्रेट है। ये सीरीज भी हिंदी में उपलब्ध नहीं है, इंग्लिश में आप इसे Apple TV+ पर देख सकते हैं।

हैक्स (Hacks) – HBO Max

इस सीरीज को आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी और आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी का अवार्ड दिया गया है। ये भी एक कॉमेडी सीरीज है, जिसे इंग्लिश में HBO Max पर देखा जा सकता है। यहाँ कहानी एक बुजुर्ग स्टैंडअप कॉमेडियन की दिखाई गई है, जिसके दर्शक दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं, क्योंकि लोग अब नए कॉमेडियनों को पसंद करने लगे हैं। सीरीज काफी मजेदार है, जिसे देखकर मज़ा आता है।

समबडी समव्हेयर (Somebody Somewhere) – HBO Max

इसको सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है। ये सीरीज भी हिंदी में उपलब्ध नहीं है, आप इसे HBO Max पर इंग्लिश में देख सकते हैं। शो सैम नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपनी मरी हुई माँ और जिंदगी की परेशानियों से जूझ रही है। जिन दर्शकों को पारिवारिक, इमोशनल और भावात्मक फिल्मों को देखने का शौक है, वो इस सीरीज को देखकर मज़ा ले सकते हैं।

एडोलेसेंस (Adolescence) – Netflix

इस सीरीज ने टोटल आठ एपिसोड जीते हैं। बहुत से लोगों को यह शो पसंद नहीं आया था, वजह ये है कि यहाँ कहानी थोड़ी अलग है, जो सबको पसंद आने वाली नहीं। शो को देखकर आपको निर्णय लेना होगा कि यहाँ कुछ बेहतर देखने को मिलता है या नहीं। शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाती है। यहाँ 13 साल के एक छोटे से बच्चे की वजह से एक लड़की का मर्डर हो जाता है। अब इस लड़के को पुलिस लेकर जाती है। यहाँ डिटेल में दिखाया गया है कि आखिर ये लड़का उस लड़की का मर्डर क्यों करता है, क्या था उसके दिमाग में जो वजह बना इस मर्डर का। यह सीरीज हर परिवार को एक बार देखनी चाहिए और समझना चाहिए कि आज के बच्चे किस ओर जा रहे हैं, माँ-बाप और समाज का गलत असर बच्चों को किस हद तक अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

द पेंगुइन (The Penguin) – HBO Max

इस सीरीज को आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज का अवार्ड मिला है। लीड एक्ट्रेस की जैसी ही परफॉर्मेंस लीड एक्टर की भी थी, पर पता नहीं क्यों उसे यह अवार्ड नहीं दिया गया। ये एक बेहतरीन सीरीज है, पर इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है। जियो हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है।

READ MORE

OG movie Trailer: जानिए क्यों हुआ ये ट्रेलर पोस्टपोन, क्या रही वजह

Lights Camera Achhan Movie REVIEW इस मलयालम फिल्म के छिपे राज़ आपको चौंका देंगे!”

Sarangapani Jathakam Movie REVIEW hindi: हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक उलझा हुआ सस्पेंस”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts