साइंस फिक्शन एडवेंचर में बनी फिल्म एलियो अब ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है। एलियो को जियो हॉटस्टार के ओटीटी पर 17 सितंबर से स्ट्रीम किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात फिल्म की यह है कि आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं। एलियो को IMDb की ओर से 6.8/10 की रेटिंग मिली है। इसने दुनिया भर में तकरीबन $154 मिलियन डॉलर का कारोबार किया, जबकि इसका बजट $150-200 मिलियन डॉलर बताया जा रहा था।
Prepare for a trip that's out of this world!
— JioHotstar (@JioHotstar) September 15, 2025
Elio, streaming 17 September onwards in English, Hindi, Tamil and Telugu only on JioHotstar. pic.twitter.com/HlsLrImKSx
कैसी है Elio?
कहानी की बात करें तो यहाँ एक छोटा-सा बच्चा दिखाया गया है, जिसके माता-पिता अब दुनिया में नहीं रहे और अब यह बच्चा अपनी आंटी के साथ रहता है। इस बच्चे का सपना है एलियंस से मिलने का। यह काल्पनिक दुनिया में खोया रहता है। यह दुनिया में खुद को अकेला समझता है। अब जो यह कल्पना करता है कि इसे एलियंस की दुनिया में जाना है, वह सच भी हो जाता है। फिल्म में एलियंस आएंगे और इसे अपने साथ ले जाएंगे।
बचपन में ज्यादातर बच्चे इस तरह के काल्पनिक ख्वाब देखते रहते हैं कि परियों की दुनिया देखें, एलियंस से जाकर मिलें। बचपन के उन सपनों को मानो यहाँ बड़े पर्दे पर उतारा गया हो। मुझे तो यह एनिमेशन फिल्म बहुत पसंद आई। बड़े होकर जितनी भी एक्शन, कॉमेडी, मसाला फिल्में देख लो, पर दिल के किसी कोने में एक बच्चा हमेशा ज़िंदा रहता है। बच्चों को ध्यान में रखकर ही इस पूरी फिल्म को बनाया गया है। हर एनिमेशन शानदार है। फंतासी और इमोशन की इस दुनिया में दर्शक पूरी तरह से खो से जाते हैं। बड़े इसे देखें अगर इन्हें फील-गुड अहसास लेना है, तो बच्चे तो खैर देखेंगे ही। अब यह ओटीटी पर उपलब्ध है, तो आसानी से और अच्छी हिंदी डबिंग के साथ आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
READ MORE
Kishkindhapuri Review: हॉरर जोनर में एक दम यूनिक कांसेप्ट, रेडियो और छोटा बच्चा उड़ा देंगे आपके होश
दिमाग होगा बंद, रह जाएंगे दंग इन तीन फिल्मों का अंत देखकर
Splitsville Review: डकोटा जॉनसन के साथ डार्क कॉमेडी जोनर में बनी फिल्म जिसकी कहानी घुमा देगी आपका सर