नागिन 7: एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल धमाका, फैंस की उम्मीदें आसमान पर

by Anam
Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7

टीवी की क्वीन एकता कपूर एक बार फिर अपने हिट शो ‘नागिन’ के साथ दर्शकों को चौंकाने वाली हैं। पिछले सीजन के खत्म होने के करीब डेढ़ साल बाद, नागिन 7 की तैयारी जोरों पर है। इस बार कहानी में ज्यादा रहस्य, बदला और सुपरनैचुरल एक्शन होगा, जो फैंस को स्क्रीन से चिपकाए रखेगा। एकता ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी झलक दी है, इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यह सीजन पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड होने वाला है। शो की स्क्रिप्ट पर महीनों से काम चल रहा है ताकि दर्शकों को इस बार कुछ नया मिले।

नागिन 7 की मुख्य भूमिका में कौन?

सबसे बड़ा सस्पेंस है मुख्य नागिन का किरदार। मीडिया रिपोर्ट्स में प्रियंका चहर चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है, जो बिग बॉस फेम हैं और अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर चुकी हैं। प्रियंका की एंट्री से शो में इमोशनल ड्रामा और ट्विस्ट्स बढ़ेंगे।

हालांकि अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है, ईशा शर्मा या आयशा खान जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी जुड़ा है। फैंस सोशल मीडिया पर डिबेट कर रहे हैं कि कौन बनेगी नई नागिन!

नए कलाकार और सरप्राइज एलिमेंट्स

शो में कई नए चेहरे नजर आएंगे, बिग बॉस 17 की ईशा मालवीय और बिग बॉस 18 के विवियन डीसेना को मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना गया है, जैसा कि Ekta Kapoor के इंस्टाग्राम वीडियो से पता चला। अविनाश मिश्रा ने भी एक इंटरव्यू में हिंट दिया कि वो सुपरनैचुरल रोल के लिए तैयार हैं,

शायद वैम्पायर बनकर। सीजन 7 में नाग-नागिन की दुनिया में नए दुश्मन और अलौकिक पावर शामिल होंगे। ट्रेलर की अनाउंसमेंट बस कुछ दिनों की बात है, और फैंस तो पहले से ही एक्साइटेड हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया और क्या उम्मीद करें

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनके फैंस सबसे वफादार हैं, लेकिन ट्रोल भी खूब करते हैं। मई में शेयर किए वीडियो में वो टीम के साथ ब्रेनस्टॉर्मिंग करती दिखीं और कहा कि ये सीजन सबसे रोमांचक होगा। शो कलर्स टीवी पर आएगा लेकिन इसका प्रीमियर साल के अंत तक हो सकता है। कुल मिलाकर नागिन 7 टीवी की दुनिया में नई हलचल मचाने वाला है।

READ MORE

बॉलीवुड की योद्धा तनिष्ठा चटर्जी: स्टेज 4 कैंसर से जंग, लेकिन मुस्कान नहीं गई

4.5 Gang on Sony LIV: सोनी लिव पर क्या है इस मलयालम वेब सीरीज में खास?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts