18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई कन्नड़ भाषा की फिल्म एक्का को ओटीटी पर इसी अगस्त के महीने में रिलीज़ किया जाना था, पर अगस्त का महीना तो खत्म होने के कगार पर है। तब रोहित पडकी और वेणु के निर्देशन में बनी एक्का फिल्म को कब तक ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा, आइए जानते हैं अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।
एक्का ओटीटी रिलीज़ डेट
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, वैसे तो एक्का को 15 अगस्त के मौके पर ओटीटी पर रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही थी, पर किन्हीं कारणोंवश ऐसा न हो सका और लोगों के हाथ निराशा ही लगी। फिलहाल तो यूथ अभी इसके गानों को सुनकर ही मज़ा ले रहा है, पर सभी की निगाहें इसी पर टिकी हैं कि एक्का को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। फिलहाल अब सोशल मीडिया पर ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें निकलकर आ रही हैं कि इस फिल्म को अगस्त में ही रिलीज़ किया जाएगा, वो भी प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 अगस्त को। पर हमें इंतज़ार है मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि का कि वो अपनी इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर कब रिलीज़ करेंगे। अगर यह इसी महीने स्ट्रीम होती है, तो दर्शकों के लिए यह अचानक मिलने वाला गिफ्ट जैसा होगा, क्योंकि लोगों के बीच एक्का को ओटीटी पर देखने की दीवानगी ही कुछ ऐसी है।
क्या खास है एक्का फिल्म में
युवा राजकुमार की पिछली फिल्मों से अगर तुलना की जाए, तो एक्का में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस निकलकर आया है। कहानी में दिखाया गया है कि युवा राजकुमार एक गांव में रहने वाला लड़का है, जो बड़े शहर बैंगलोर में शिफ्ट हो जाता है। बैंगलोर में शिफ्ट होने के बाद यह कुछ क्रिमिनल एक्टिविटी में फंस जाता है, जिसका पहला हाफ मज़ेदार और इमोशनल जर्नी पर ले जाता है। सॉफ्ट-सी चलने वाली कहानी इंटरवल के बाद एक्शन से भर जाती है, जो एक्शन देखने में उतना अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि अचानक से कहानी की दिशा ही बदल जाती है। जिस तरह से फिल्म चल रही थी, उसे देखते हुए थोड़ा-बहुत एक्शन तो चल सकता था, पर इतना ज़्यादा एक्शन हज़म नहीं होता। सभी एक्टर्स ने अच्छी एक्टिंग की है, बीजीएम अव्वल दर्जे का है, गाने बढ़िया हैं। युवा राजकुमार के फैंस के लिए यह एक अच्छी फिल्म है।
READ MORE
रणवीर सिंह की धुरंधर: दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, जल्दी टेलीकॉम