Ek Farzi Love Story trailer breakdown in hindi:अमेजॉन एमएक्स प्लेयर ने फिर से अपनी एक नई मिनी वेब सीरीज ‘एक फर्जी लव स्टोरी‘ की घोषणा कर दि, जिसका आधिकारिक ट्रेलर अभी अभी रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुख्य किरदार में रीम शेख और अंशुमान मल्होत्रा दिखाई देंगे।
शो की कहानी ठीक उसी यूथ कैटेगरी के कांसेप्ट को फॉलो करती है जैसे आजकल सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म कर रहे हैं।चाहे अमेजॉन हो या नेटफ्लिक्स सभी यंग ऑडियंस को अपनी और आकर्षित करने की तरफ मुख्य ध्यान दे रहे हैं। “दोस्ती से प्यार तक के सफर” को यह शो कैसे तय करता है यही सब कहानी में देखने को मिलेगा , साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया किस तरह से सच्चाई से कोसों दूर है इसे भी खासा फोकस करके दिखाया गया है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
कहानी मुख्य रूप से मानव और कृतिका नाम के दो किरदारों पर फोकस करती है जो कभी एक दूसरे के जानी दुश्मन हुआ करते थे,पर अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण अब फर्जी गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड हो चुके हैं।
मानव फिलहाल सी.ए की पढ़ाई कर रहा है,कृतिका जो इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर है,साथ ही अपनी रील्स के वायरल होने की उम्मीद में थी, पर इन दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल होने के कारण रील्स की दुनिया पर छा जाते हैं। अब क्योंकि यह रिलेशनशिप सिर्फ पर्सनल बेनिफिट के लिए की गई है जिसमें खूब सारी मस्ती और हसी के ठहाके देखने को मिलेंगे।
शो की रिलीज़ डेट-
जैसा कि आप जानते हैं अमेजॉन बहुत सारी साउथ फिल्मों और वेब सीरीजों को बिना किसी प्रमोशन के ही अपने प्लेटफार्म पर रिलीज कर देता है। ऐसा ही इस आने वाले शो के साथ भी हुआ, जिसे कल यानी 10 जनवरी शुक्रवार के दिन एमएक्स प्लेयर पर लाइव कर दिया जाएगा।
फिलहाल एमएक्स प्लेयर को अमेजॉन ने खरीद लिया है,जिस कारण धड़ल्ले से इस पर एक के बाद एक नए शोज़ फ्री में देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही इस मिनी सीरीज के साथ भी होने वाला है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
सिरीज़ के बुलेट प्वाइंट-
एक फर्जी लव स्टोरी का डायरेक्शन फेमस निर्देशक ‘आरम्भा एम सिंह’ ने किया है जिन्होंने से पहले बहुत सारी बड़ी-बड़ी टीवी सीरीज और शोज़ को बनाया है।जिनमें साल 2018 में हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई टीवी सिरीज़ ‘डैमेज’। साल 2019 में जिओ सिनेमा पर आया ‘फा से फेंटेसी’ और साल 2021 में आया zee5 का शो ‘जमाई 2.0’ शामिल है।
READ MORE
Qalb:मुस्लिम लड़की हिन्दू लड़के की प्रेम कहानी देखे अब हिंदी में