Eenie Meanie Review:एक प्रेग्नेंट महिला, बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए करती है कसीनो में डकैती, क्या होगा आगे…

Eenie Meanie Review

20th सेंचुरी स्टूडियोज के द्वारा बनाई गई अमेरिकी हाइस्ट थ्रिलर फिल्म जिसका नाम इनी मिनी (Eenie Meanie) है, 22 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म Hulu पर विशेष रूप से रिलीज हुई है और अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय स्तर की, तो Disney+ पर भी यह फिल्म उपलब्ध है। Shawn Simmons जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है, जिसकी कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है।

ईनी मीनी कास्ट टीम:

एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर समारा वीविंग, कार्ल ग्लूसमैन, एंडी गार्सिया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ सहायक भूमिका निभाते हुए Steve Zahn, Jermaine Fowler, Marshawn Lynch, Randall Park, Mike O’Malley, Elle Graham, Kyanna Simone, Chris Bauer, Chelsey Crisp, Phuong Kubacki, Rob Grant, Davis Aguila, Jon Elliot, Sarah Alaina और Tim Neff आदि हैं।

आईए जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

इनी मिनी फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत एंडी गार्सिया (समारा वीविंग) नाम की मुख्य कलाकार के साथ होती है, जो इस फिल्म में अपनी युवावस्था में एक गेटअवे ड्राइवर हुआ करती थी। लेकिन अब उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है, क्योंकि उसे किसी भी हाल में खुद को जिंदा बचाने के लिए लगातार कोशिश करनी है। प्रेग्नेंट होने के बावजूद उसे अपने बॉयफ्रेंड की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Eenie Meanie Review
Pic Credit Eenie Meanie

इसके बॉयफ्रेंड का रोल निभाते हुए कार्ल ग्लूसमैन देखने को मिलेगा। अपनी गलत हरकतों की वजह से वह बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाता है, जिसकी वजह से बहुत सारा कर्जा भी उसके ऊपर हो जाता है। इसे चुकाने के लिए एंडी गार्सिया एक प्लान बनाती है और बहुत सारे लोगों के साथ मिलकर एक कसीनो से लगभग 3 मिलियन डॉलर की चोरी करने का फैसला करती है। क्या एंडी गार्सिया अपने प्लान में कामयाब होगी और अपने बॉयफ्रेंड को मुश्किलों से निकाल पाएगी, या फिर कहानी में कुछ और नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे? यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी प्रोडक्शन क्वालिटी?

प्रोडक्शन क्वालिटी के मामले में यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे 50 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया गया है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी होगी। फिल्म की कहानी से लेकर सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने अपना बेस्ट दिया है, जिसकी वजह से यह फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक आपकी इंगेजिंग पावर को पूरी तरह से होल्ड करके रखती है। निर्देशन के मामले में यह इस साल की बेस्ट फिल्म हो सकती है। भले ही Shawn Simmons के द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म है, लेकिन उनका टैलेंट इस फिल्म में साफ झलक रहा है।

Eenie Meanie
Pic Credit Eenie Meanie

फिल्म का संदेश:

फिल्म हमें एक गहरा संदेश देती है कि हम जो कुछ भी करते हैं अतीत में, वह किसी न किसी तरह से हमारे भविष्य को प्रभावित करता है। एंडी एक ऐसी महिला है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ गलतियों पर गलती किए जाती है। भले ही उसने अतीत में एंडी की बहुत मदद की थी, अब एंडी को उसकी गलतियों का फल कैसे मिलेगा, फिल्म में यह बहुत अच्छे से दिखाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक बड़ी सीख देने वाला चैप्टर हो सकता है।

Eenie Meanie
Pic Credit Eenie Meanie

निष्कर्ष:

वास्तव में यह एक थ्रिलर ड्रामा ना होकर क्राइम ड्रामा है, जिसमें आपको थोड़ा-सा एक्शन भी देखने को मिलेगा। लेकिन फिल्म में जिस तरह से इमोशंस को डाला गया है, वह आपको पूरी तरह से ट्रिगर करते हैं। आप कहानी के हर एक करैक्टर से इमोशनली जुड़ जाएंगे। अगर आपको एक्शन, क्राइम, थ्रिलर ड्रामा देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए है, जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

84 Toh Baad Review:पंजाब के दर्द को बयां करती 84 तो बाद इस सीरीज़ को मिस न करें

Dino Morea: क्या आप जानते है डिनो मोरिया के जीवन से जुड़े राज़, नहीं? तो यहाँ जानिए

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts