Dupahiya:पंचायत कि झलक,पर उससे कहीं अलग,”दुपहिया” जल्द ही प्राइम वीडियो पर।

Dupahiya cast release date and trailer in hindi

Dupahiya cast release date and trailer in hindi:वेब सीरीज ‘पंचायत‘ के बाद सभी को इस बात पर भरोसा हो चुका है कि गांव देहात की कहानी पर बनी सीरीज भी जादू दिखा सकती हैं।

इसी के चलते फिर से एक बार अमेजॉन प्राइम वीडियो लेकर आ रहे हैं अपनी एक पंचायत जैसी ही नई वेब सीरीज “दुपहिया“, जिसका आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट 17 फरवरी को किया गया था और ठीक उसके अगले ही दिन 18 फरवरी को दुपहिया के पोस्टर को भी लॉन्च किया गया।

और आज फाइनली आज 24 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 12 बजे इसका ट्रेलर ड्रॉप कर दिया गया है। जिसे देखकर दर्शकों के दिलों में बहुत सारे सवाल उमड़ रहे हैं।

जिनमें कुछ सवाल तो ऐसे भी हैं जिनमें सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाते हुए दिख रहे हैं की दोपहिया, पंचायत का ही नया सीजन है। आईए जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई और करते हैं इसका ट्रेलर ब्रेकडाउन।

दुपहिया (Dupahiya)वेब सीरीज कास्ट:

गजराज राव,स्पर्श श्रीवास्तवा,रेणुका साहाने,भुवन अरोरा, शिवानी रघुवंशी, यशपाल शर्मा,कोमल कुशवाहा।

दुपहिया ट्रेलर के अनुसार कहानी:

ट्रेलर की शुरुआत ‘बिहार’ के छोटे से गांव ‘धड़कपुर’ से होती है, जहां पर लड़की वालों के घर लड़के वाले रिश्ता देखने आए हुए है।जिसमें लड़की के पिता का रोल ‘गजराज राव’ ने निभाया है। तो वहीं दूसरी ओर गजराज की बेटी जिन्हें लड़के वाले देखने आए हैं, उनके रोल में ‘शिवानी रघुवंशी’ नजर आएंगी।

लेकिन इसी दौरान ट्रेलर में ट्विस्ट तब आता है जब लड़के वाले, दहेज में एक काफी महंगी बाइक की डिमांड करते हैं। जिसकी कीमत ₹500000 से भी ज्यादा की है। अब क्योंकि लड़की के पिता एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और यह महंगी बाइक अफोर्ड नहीं कर सकते।

पर वहीं दूसरी ओर लड़की, जिसे इस लड़के से किसी भी हाल में शादी करनी है। इसी पर मुख्य रूप से शो की स्टोरी गढ़ी गई है। जिसे जानने के लिए इंतजार करना होगा दोपहिया के रिलीज होने का।

दुपहिया रिलीज़ डेट:

बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर बनी यह वेब सीरीज 7 मार्च 2025 से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। और क्योंकि अमेजॉन अपने सभी शोज़ के सारे एपिसोड को एक साथ रिलीज करता है, तो देखने वाली बात यह होगी, की क्या दुपहिया भी एमेजॉन की इसी रणनीति को फॉलो करेगी या नहीं।

पंचायत और दुपहिया में अन्तर:

भले ही दुपहिया की कहानी भी गांव पर आधारित हो पर पंचायत वेब सीरीज से इसका बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं है।

जिसे हम एक सीधे एग्जांपल के द्वारा समझ सकते हैं जिसमें पंचायत शो की कहानी में दिखाया गया गांव ‘फुलेरा’ था तो वहीं दोपहिया में दिखाए गए गांव का नाम ‘धड़कपुर’ है। जिससे यह साफ हो जाता है कि दोनों ही शोज में किसी भी प्रकार की समानता नहीं है।

PRIME VEDIO

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment