Dulquer salmaan Birthday : दुल्कर सलमान अपने 42वे जन्मदिन पर देंगे फैंस को जबरदस्त तोहफा जाने पूरी जानकारी यहां

by Anam
Dulquer salmaan Birthday

Dulquer salmaan Birthday 2025: साउथ अभिनेता दुल्कर सलमान इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘कांथा’ के लिए काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं। और अब वह अपने 42वे जन्मदिन 28 जुलाई को फिल्म की झलक दिखाने वाले है। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिससे फैंस काफी उम्मीदें लगाए बैठे है।

जन्मदिन पर देंगे तोहफा:

दुल्कर सलमान का जन्म 28 जुलाई 1983 को हुआ था। इस बार वह अपना 42व जन्मदिन मनाएंगे। एक्टर अपनी आगामी फिल्म कांथा की तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए है। साथ ही वह अपने जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे यह टीजर 28 जुलाई को दुपहर 3 बजे तक रिलीज किया जाएगा।

जिसमें फिल्म की एक झलक और दुल्कर सलमान का नया लुक देखने को मिलेगा। फिल्म की चर्चा काफी समय से है जिसके चलते फैंस इस फिल्म की झलक देखने के लिए काफी उत्साहित है और यह टीजर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। टीजर की लंबाई 2 मिनट 14 सेकंड बताई जा रही है जिसे सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

Dulquer Salmaan
Image Credit: Imdb

नए अवतार में होंगे दर्शकों के बीच:

इस बार कांथा मूवी में दुल्कर सलमान एक नए किरदार और नए लुक में दिखाई देंगे। सेल्वमणि स्वराज द्वारा निर्देशित फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो 1950 के मद्रास की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म एक बायोपिक है जो साउथ स्टार एम के थ्यागराजा भागवत्थर की जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी से जुड़ी चुनौतियों और साहस को दर्शाएगी जिसमें एम के थ्यागराजा भागवत्थर के किरदार में दुल्कर सलमान नज़र आएंगे। फिल्म में राणा दग्गुबाती भी अहम भूमिका में है इसके साथ फीमेल लीड रोल में भाग्य श्री बोसे अभिनय करती दिखाई देंगी इसके अलावा सुमधीरकानी भी फिल्म का हिस्सा है।

कब होगी रिलीज़:

इस फिल्म के पोस्टर आ चुके है जिसमें दुल्कर सलमान की झलक दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी करली गई है। पर अभी रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर संभवतः रिलाज डेट 30 सितंबर 2025 बताई जा रही है।

READ MORE

Haan Main Pagal Haan:मेजर का घर दस मर्डर दंगो की रात आखिर कातिल कौन

Edagaiye Apaghatakke Karana Review: रोहित की पहली डेट कैसे बन जाती है उसकी जान का जंजाल जानने के लिए देखें ये फिल्म

Swapna Mantapa Review: एक हिस्टोरिकल कहानी जो औरतों की जिंदगी को, क़रीब से छूती है

Huma Qureshi Birthday 2025: दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक की बेटी हुमा कुरैशी के बारे में जाने ये अनसुने किस्से।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now