नेटफ्लिक्स Drawing Closer Starring:Ren Nagase, Natsuki Deguchi, Mayuu Yokota
Drawing Closer Review hindi :Drawing Closer एक ऐसी जापानी रोमांटिक और सिर्फ रोमांटिक फिल्म है। जिसे देखने पर अगर आपका दिल कितना भी मज़बूत क्यों न हो ये समझ लें आपकी रो-रो कर आंखे लाल हो जाएगी Drawing Closer को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है जिसकी लेंथ एक घंटा अट्ठावन मिनट की है।
अभी Drawing Closer को हिंदी डब्ड में रिलजी नहीं किया गया है इसे आप सिर्फ इंग्लिश में ही देख सकते है। जिस तरह से ये फिल्म अभी परफॉर्म करती हुई हमें नज़र आरही है इसको देखते हुए जल्द ही इसकी हिंदी डबिंग भी हमें देखने को मिल जाएगी।
फिल्म का मेंन लीड एक टैलेंट आर्टिस्ट होता है अचनाक से एक दिन उसे ये पता चलता है के उसके पास एक साल का ही टाइम बचा है। और साथ ही इसकी गर्ल फ्रंड भी मरने वाली है मेडिकल प्रॉब्लम के चलते हुए इन दोनों को ऐसी प्रॉब्लम है जिसकी वजह से इनके पास ज़ादा टाइम नहीं बचा है। जब ये दोनों पहली बार मिलते है तो कुछ इस तरह की दोनों में बॉडिंग बनती है के दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। जितना इस फिल्म की स्टोरी सिंम्पल लग रही है असल में उतनी बिलकुल भी नहीं है।
फिल्म के मेंन एक्टर (Ren Nagase) बिना बोले ही अपने कैरेक्टर में जान डाल देते है शायद ही कोई इनसे अच्छा इस करेक्टर को कर सकता था। ये अपने फेस से ही इमोशनल को क्रिएट कर देते है। फिल्म की लीड फीमेल एक्टर (Natsuki Deguchi) से तो आपको प्यार ही हो जायेगा।
बहुत कम ऐसी फिल्मे बनती है जिनमे बिना किसी फिज़िकल टच के एक रोमांटिक स्टोरी देखने को मिलती है। अपना हीरो जिसके पास सिर्फ दो साल का वक़्त ही बचा है ज़िंदगी से हार मान लेता है और जब उसकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से होती जिसके पास सिर्फ ६ महीने का टाइम बचा है और वो अपनी ज़िंदगी में बहुत खुश है उससे मिलकर अपने हीरो को भी खुल के जीने का मतलब समझ आता है।
फिल्म में हमें पॉजिटिविटी के साथ ज़िंदादिली से जीना सिखाती है फिल्म में किसी भी तरह के बेमतलब के डयलॉग हमें देखने को नहीं मिलते है। इसके हर एक डयलॉग हमारे दिमाग पर एक मीनिंग फुल इम्पेक्ट छोडता हुआ नज़र आता है। दोनों जिस तरह से ये दोनों आपस में बात करते है वो देख कर बहुत ही प्यारा अहसास होता है और इसमें एक इनोसेंस सा छलकता है अगर आप रोमांटिक फिल्मो के दीवाने है तो इस फिल्म को देखने से पहले एक रुमाल ले कर बैठना होगा।
फिल्म इतनी इमोशनल है आप चाहे कितना भी कट्टर दिल हो फिर भी आप रो ही देंगे बात की जाये अगर फिल्म के सिनेमाटोग्राफी और कलर की तो वो भी बहुत प्यारी है। डायरेक्टर ने फिल्म में खूबसूरत कलर डाले है फिल्म के कुछ सीन इतने अच्छे है के आप चाहे तो इनको वॉलपेपर भी बना सकते है। फिल्म का बहुत ही स्ट्रांग म्यूज़िक है जो फिल्म के हर एक सीन को बिना कुछ कहे इमोशनली बना देता है।
फिल्म के बहुत से सीन को हॉस्पिटल में ही शूट किया गया है ये सोच कर शायद आपको लगे के फिल्म थोड़ी बोरिंग हो सकती है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। जो सीन आपको दूसरी फिल्मो में बोरिंग लगते है डायरेक्टर ने इस फिल्म में उन सीनो को कुछ इस तरह से शूट किया है के आपको ये हॉस्पिटल के सभी सीन अच्छे लगने वाले है।
फिल्म का इमोशनली एंगल सिर्फ हीरो हेरोइन के इर्द गिर्द नही घूमता बल्कि फिल्म के सभी करेक्टर में इमोशन देखने को मिल जाता है। फिर चाहे वो हॉस्पिटल में काम करने वाले लोग हो या इन दोनों के फैमिली मेंबर सब में हमें इमोशन देखने को मिलता है । फिल्म शुरवात में थोड़ा बोरिंग और स्लो है पर जब आप इसके करेक्टर के साथ इमोशनली कनेक्ट हो जाते है तब मामला कुछ और ही हो जाता है। हर दस से पंद्रह मिनट के बाद ये फिल्म आप को इमोशनल कर देती है जिस तरह से इन दोनों की सिचुवेशन हमारे सामने प्रजेंट की जाती है।
फिल्म हमें ये सीखा कर गयी है के हमें लाइफ के हर एक सीन को फील करना चाहिए क्या पता कल हो न हो
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए जाते है
राघव जोयाल ने लिया बढ़ा स्टेप डांसिंग छोड़ के आये एक्टिंग की ओर।