Double ISMART Ram Pothineni Hindi Dubbed voice artist:Double ISMART तेलगु फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर राइटर पुरी जगन्नाथ है ये फिल्म iSmart Shankar सीरीज की अगली कहानी है। जिसने बॉक्स ऑफ के कलेक्शन से प्रोडूसर को मालामाल कर दिया था iSmart Shankar फिल्म का बजट था सिर्फ 15 से 20 करोड़ का और इस फिल्म ने जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग थी।
न्यूज़ 18 के मुताबिक iSmart Shankar ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ की कमाई की थी। इतनी कमाई करने के बाद ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में गिनी जाने लगी है। iSmart Shankar की सफलता को भुनाने के लिए डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डबल आई स्मार्ट बनाने की सोची।
कौन दे रहा है Ram Pothineni को अपनी आवाज़
अभी हाल ही में रिलीज़ हुई डेडपूल एंड वॉल्वरिन जो की पूरी दुनिया में इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गयी है और इस फिल्म के क्रेज़ हिंदी दर्शको के बीच खूब रहा कल्कि के बाद हिंदी बेल्ट में सिनेमा घर फिर से भरे हुए नज़र आये। डेडपूल की आवाज़ फेमस वॉइस आर्टिस्ट संकेत मात्रे ने दी थी।
वही संकेत मात्रे एक बार फिर से Double ISMART Ram Pothineni को अपनी दमदार आवाज़ देने वाले है दर्शको को ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई के एक बार फिर से उन्हें संकेत की आवाज़ इस फिल्म में सुनने को मिलेगी। आपको बताते चले के हिंदी डबिंग में संकेत मात्रे की फैन फॉलोविंग बहुत ज़ादा है हर इंसान उनकी आवाज़ को पसंद करता है और यही चाहता है के वो हर साऊथ फिल्म को अपनी आवाज़ दे इनके बोले गए डायलॉग के इंस्टाग्राम पर खूब रील बनते है।
पांच भाषा में रिलीज़ होगी Ram Pothineni की Double ISMART
डबल आई स्मार्ट को पांच भाषा में रिलीज़ किया जायेगा हिंदी के साथ तमिल,तेलगु,कन्नड़ ,मलयालम मे। स्मार्ट शंकर यानि राम पठिनेनी की आवाज़ को संकेत मात्रे के इलावा कोई भी नहीं दे सकता। इसके पहले पार्ट में हमने देखा था के के मेमोरी ट्रांस्प्लान कराने की कोशिश की गयी थी। और इस मेमोरी ट्रांस्प्लान को कमर्शियली और इंटरटेनमेंट तरीके से दिखाया गया था जिसकी वजह से ये फिल्म लोगो को पसंद आयी थी।
फिल्म का मेन करेक्टर Ram Pothineni बड़बोला दिखाया गया था जिसका जो मन होता था वो करता था। हिंदी दर्शको को ये फिल्म सिर्फ इसके हिंदी में डब्ड संकेत मात्रे के द्वारा दिए गए डायलॉग के लिए ही पसंद आयी थी।
पॉज़िटिव और नेगेटिव रिवियु के साथ आ गया है डबल इस्मार्ट का ट्रेलर।