Dons and darlings:हॉट सीन्स और राजनीतिक दांवपेज से भरी नई वेब सीरीज।

Dons and darlings alt Balaji trailer breakdown in Hindi

Dons and darlings alt Balaji trailer breakdown in Hindi:वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अल्ट बालाजी’ जो अपने बोल्ड और कामुकता से भरे शोज़ लाने के लिए जाना जाता है। काफी समय से मार्केट में गायब रहने के बाद अब फाइनली अल्ट बालाजी लेकर आ रहे हैं।

एक नया शो जिसका नाम ‘डॉन्स और डार्लिंग्स’ है। शो में कई सारे जाने माने चेहरे दिखाई देते हैं। जिनमें ‘इमरान खान’ और ‘मनीष खन्ना’ शामिल हैं। जिन्हें आपने इससे पहले अनगिनत टीवी शोज में देखा होगा, साथ ही ‘आकांक्षा पुरी’ को भी लिया गया है, जो कि अपने काफी बोल्ड अवतार में जमकर हॉट सीन देती हुई नज़र आ रही हैं।

इन्होंने इससे पहले साल 2013 में आई फिल्म अलेक्स पंडित और 2023 में आए शो इंस्पेक्टर अविनाश मैं भी काम किया है। क्या होगी शो की कहानी और रिलीज डेट दिन, आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

Dons and darlings alt Balaji trailer breakdown in Hindi

PIC CREDIT real_ruks_khandagale INSTAGRAM

वेब सीरीज की कहानी-

शो की कहानी सिकंदर ‘इमरान खान’ और बलराज ‘मनीष खन्ना’ पर आधारित है। दोनों ही पेशे से पॉलिटिशियन और एक दूसरे के विरोधी हैं।

कहानी को होने वाले इलेक्शन की टाइमलाइन में सेट किया गया है जिसमें मनीष अपनी महिला मित्र नाज़ को बलराज के पास भेजता है जिससे वह महिला बलराज की एक खास तरह की डायरी को हासिल कर सके जिसमें उसके काले कारनामों का हिसाब है। साथी शो में हमें मर्डर एंगल भी देखने को मिलेगा जिसकी इन्वेस्टिगेशन भी साथ-साथ चलती है।

शो के बुलेट प्वाइंट्स-

हॉट सीन्स-

जैसा कि आप जानते हैं अल्ट बालाजी अपने अतरंगी बोल्ड शोज़ के लिए फेमस है। जिसे देखते हुए इस बार भी वह पीछे नहीं दिखाई देता और अपनी परंपरा को कायम रखता है।

सिरीज़ में बहुत सारे बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। जिससे यंग ऑडियंस को आकर्षित किया जा सके। साथ ही वेब सीरीज में ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की एक काफी फेमस एक्टर को भी लिया गया है। जो इस शो में जमकर हॉटनेस का तड़का लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।

राजनीतिक दांव पेज-

सीरीज में हॉटनेस के साथ-साथ बड़ी उम्र के लोगों को आकर्षित करने के लिए पॉलिटिकल एंगल भी डाला गया है। जिससे यह सीरीज हर वर्ग के दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर सके।

मर्डर मिस्ट्री-

शो का तीसरा इंगेजिंग पॉइंट इसमें दिखाई गई मर्डर इन्वेस्टिगेशन है। जो क्राइम थ्रिलर शोस देखने वाली ऑडियंस को अपनी और खींचेगा।

रिलीज़ डेट-

दर्शकों को इस वेब सीरीज के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े,जिसे देखते इसे दिन शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Thukra ke mera pyar: शान्विका का रील से रियल लाइफ का सफर।

कैसे बीजीएम के बल से यह फिल्म बनी ,दर्शकों की पहली पसंद

जाने क्यों यह बंगाली फिल्म दे रही है पुष्पा २ को मात

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment