Ranveer Singh Don 3 Shooting Start: पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और कृति सेनन एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड फरहान अख्तर की कंपनी के साथ डॉन 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू करते दिखाई देंगे। बॉलीवुड के गलियारों में कुछ इस तरह की भी खबरें उड़ रही हैं कि डॉन 3 में विलेन के तौर पर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया जा रहा है पर फिलहाल अभी इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
डॉन का इतिहास
निर्देशक चंद्र बारोट की अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म डॉन आज से 47 साल पहले 1978 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय के साथ “खईके पान बनारस वाला” जैसे दमदार गाने सुनने को मिले। इसके बाद 2006 में निर्देशक फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के द्वारा शाहरुख खान अभिनीत डॉन को रिलीज किया। यह 1978 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन का ऑफिशियल रीमेक वर्जन था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए 2006 की पांचवीं सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की डॉन फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।

फरहान अख्तर की अपकमिंग डॉन 3
फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली डॉन फ्रेंचाइजी में अब रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। फीमेल लीड कैरेक्टर में उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। ताजा खबरें बताती हैं कि 2026 के जनवरी महीने से डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। सितंबर तक रणवीर सिंह अपनी फिल्म धुरंधर की शूटिंग पूरी करेंगे। 5 दिसंबर को धुरंधर के रिलीज होने के बाद जनवरी 2026 से रणवीर सिंह फरहान अख्तर की डॉन फिल्म की शूटिंग के लिए निकल जाएंगे।
निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 120 बहादुर भी नवंबर के महीने में रिलीज होगी। वह अपनी इस फिल्म के रिलीज के बाद फ्री होकर डॉन 3 की तैयारी में जुट जाएंगे। फीमेल कैरेक्टर में पहले कृति सेनन की जगह कियारा आडवाणी थीं पर कियारा आडवाणी के प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें रिप्लेस करके कृति सेनन को इसमें कास्ट किया गया।

डॉन 3 का विलेन कौन होगा
कुछ समय पहले ऐसी खबरें निकल कर आई कि विक्रांत मैसी हो सकते है डॉन 3 में विलेन की भूमिका में पर मेकर की ओर से इस खबर पर अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है अब विक्रांत डॉन 3 में विलेन का किरदार निभाएंगे या नहीं जल्द ही पता लग जाएगा।
डॉन 3 शूटिंग लोकेशन
डॉन 3 के ज्यादातर हिस्सों को विदेश में बड़े बजट और बड़ी लोकेशनों के साथ फिल्माया जाएगा जिनकी शूटिंग लोकेशन पहले ही तय कर ली गई है। अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कम बजट के कारण मुंबई में हुई थी वहीं शाहरुख खान की डॉन फिल्म को कुआलालंपुर में शूट किया गया साथ ही मलेशिया के कई लोकेशनों,सिंगापुर, पेरिस के साथ फ्रांस में भी फिल्माया गया था। डॉन 3 को भारत के साथ-साथ दुबई और अबु धाबी में शूट करने की योजना बनाई जा चुकी है।
READ MORE