Dominic and The Ladies Purse hindi OTT:ममूटी की फिल्म “डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स“जो मलयालम भाषा में 23 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दी गयी है। इसका निर्देशन मलयालम और तमिल के चर्चित कलाकार गौतम वासुदेव मेनन के द्वारा किया गया है जिनको बहुत सी फिल्मो में काम करते देखा जा चुका है।
कम बजट में तैयार होने की वजह से मलयालम फिल्मो को हिंदी में बहुत कम रिलीज़ किया जाता है। पर सिनेमा रिलीज़ के बाद इन्हे हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर ज़रुर उतारा जाता है।
2024 में हमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से थलवन,टर्बो,मंजुम्मेल बॉयज़,किष्किन्धा काण्डम्,ओज़लेर,लकी बस्कर,राइफल क्लब,पानी जैसी शानदार फिल्मे देखने को मिली।
हिंदी दर्शको को ममूटी की इस नयी फिल्म का इंतज़ार है। आइये जानते है कब और किस ओटीटी पर इसे रिलीज़ किया जाना है।
“डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स” को दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। ममूटी की इस फिल्म के राइट्स सोनी लिव के द्वारा खरीदे गए है। जहा पर इसे मलयालम तमिल तेलगु कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है।
अगर इसके ओटीटी रिलीज़ की बात की जाये तो यह बीस मार्च से तीस मार्च के बीच सोनी लिव पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
कैसी है यह फिल्म
ममूटी की पिछली फिल्मो से थोड़ी फीकी दिखाई पड़ती है “डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स” मलयालम दर्शको को तो पसंद आरही है और पसंद आने का सबसे बड़ा कारण ममूटी का फिल्म में होना।
अगर आप एक हिंदी दर्शक है तब आपको इसका पहला हाफ थोड़ा बोरिंग लग सकता है वही दूसरा हाफ बहुत एंगेजिंग लगने वाला है। पर लास्ट के 30 मिनट की फिल्म पिछली गलतियों को माफ़ करने पर मज़बूर कर देती है।
एक प्रो फिल्म देखने वाला इसका सस्पेंस पहले ही भाप लेगा के आगे क्या होने वाला है। इसका कलाइमेक्स 2024 में आयी दो फिल्मो से मिलता जुलता है अब वो कौन सी फिल्मे है आप जब इसे देखेंगे तो खुद ही पता लग जाएगा।
डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स बहुत अच्छी तो फिल्म नहीं है पर हां एक बार तो देखि जा सकती है। आईएमडीबी की ओर से इसे मिला है 2300 वोटिंग के ज़रिये 8.5 की रेटिंग sacnilk के अनुसार इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 10.30 करोड़ का तीन दिनों में कलेक्शन किया है ।
READ MORE
एक्शन थ्रिलर सस्पेंस लवर्स के लिए, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल, मस्ट वॉच फिल्म
नंदमुरी बालारिष्ण की डाकू महाराज हिंदी मे हुई रिलीज़,15 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन