Do You Wanna Partner बियर पिने वाले बिलकुल मिस न करें

Published: Fri Sep, 2025 3:41 PM IST
Do You Wanna Partner Prime Video

Follow Us On

Do You Wanna Partner Prime Video Web Series Review:इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज़ हुई हैं, इसके साथ ही प्राइम वीडियो पर आठ एपिसोड की वेब सीरीज “Do You Wanna Partner” स्ट्रीम हो रही है। धार्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में तमन्ना भाटिया (शिखा), डायना पेंटी (अनाहिता), जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, रणविजय सिंह और सुफी मोटीवाला जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इसे कॉमेडी-ड्रामा सीरीज कहा जा सकता है। जो दर्शक कुछ नया करने की चाह रखते हैं और जॉब से परेशान होकर खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए इस शो में बहुत कुछ देखने लायक है। आइए जानते हैं, कैसी है यह वेब सीरीज।

कहानी

शो की शुरुआत होती है तमन्ना भाटिया (शिखा) से, जो एक बियर कंपनी में काम करती हैं। लेकिन एक दिन जब शिखा अपने ऑफिस पहुँचती है, तब उसे पता चलता है कि कंपनी को किसी दूसरे बिजनेसमैन ने खरीद लिया है और सभी पुराने कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। तब शिखा अपनी बेस्ट फ्रेंड डायना पेंटी (अनाहिता) के साथ मिलकर अपनी खुद की बियर कंपनी खोलने का प्लान बनाती है।

लेकिन यह सुनने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही मुश्किल है। इसके लिए चाहिए ढेर सारा पैसा, यानी तगड़ा इन्वेस्टमेंट और सरकार से ढेर सारे अप्रूवल। पाँच करोड़ के बजट से बियर का बिजनेस शुरू करने का आइडिया तो अच्छा है, लेकिन इसे हकीकत में बदलना उतना ही मुश्किल। तमन्ना भाटिया एक परफेक्ट चालाक लोमड़ी की तरह हैं, जिनमें वह हर चीज है जो एक बिजनेसमैन में होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर डायना पेंटी को समझदार, इंटेलिजेंट और क्रिएटिव महिला के रूप में पेश किया गया है।

Do You Wanna Partner Prime Video
pic credit Do You Wanna Partner Prime Video

हमारे समाज में एक बात हमेशा सुनने को मिलती है कि हर काम हर इंसान के लिए नहीं बना, यानी हर काम को हर इंसान नहीं कर सकता। यहाँ भी कुछ ऐसी ही बातों को दिखाया गया है। शो को जिस तरह से लक्ज़री बनाया गया है, उसे देखकर लगता है कि इसके पीछे कारण जोहर का हाथ रहा होगा। शो में शिखा का अतीत भी दिखाया जाता है, जहाँ कुछ गहरे राज़ छिपे हैं, जिनका कनेक्शन वर्तमान से है। निर्देशक आर्चित कुमार और कोलिन डी’कुन्हा ने हर एक सीन पर परफेक्ट काम किया है, जो कहीं पर भी बोर नहीं होने देता।

पॉजिटिव पॉइंट

शो में फीमेल किरदारों को मुख्य रूप से आगे रखा गया है, जिसे देखने में मज़ा आता है। हर एक एपिसोड का अंत क्लिफहैंगर न होने के बावजूद अगले एपिसोड को देखने की चाह मन में रहती है। किस तरह से एक स्टार्टअप शुरू करने में मुश्किलें आती हैं, उन सभी मुश्किलों को शो डिटेल से दिखाता है। खासकर बियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए यह शो खास होने वाला है। कहानी पूरी तरह से सधी हुई है, जो शुरू से लेकर अंत तक अपनी रफ्तार में आगे बढ़ती रहती है बिना बोर किए हुए।

Do You Wanna Partner Prime Video
Do You Wanna Partner Prime Video

सीरीज की कास्टिंग शानदार है। तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की जोड़ी एकदम परफेक्ट है। शो को देखते समय ऐसा लगता है कि राइटर नंदिनी गुप्ता, आर्श वोर और मिथुन गंगोपाध्याय ने इन दोनों को ध्यान में रखकर ही इनके किरदार लिखे होंगे। इन दोनों के किरदारों से दर्शक आसानी से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं और यही एक शो का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भी है। नकुल मेहता ने अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है, जो यादगार बन जाता है। जावेद जाफरी के बारे में क्या कहें, इन्होंने अपनी पुरानी सीरीज जैसे Mohrey, The Final Call, Taaza Khabar की तरह यहाँ भी ज़बरदस्त काम किया है।

Do You Wanna Partner Prime Video
pic credit Do You Wanna Partner Prime Video

नेगेटिव पॉइंट

सीरीज में जितने भी इमोशनल सीन हैं, वे उस तरह का इमोशन क्रिएट करने में नाकाम रहते हैं, जैसा होना चाहिए था। बाप-बेटी के रिश्ते को अगर थोड़ा और डिटेल में इमोशन के साथ दिखाया जाता, तो अच्छा रहता। रणविजय सिंह का किरदार न जाने क्यों ऐसा था कि अगर उनकी जगह कोई और एक्टर भी होता, तब भी चलता। जिन लोगों को शराब पसंद नहीं है, उनके लिए यह शो नहीं बना है, क्योंकि यहाँ सब कुछ बियर बनाने को लेकर ही दिखाया गया है। मुझे ऐसा लगता है कि मेकर्स ने शो को अर्बन दर्शकों को ध्यान में रखकर ही बनाया है। कहानी को काफी प्रेडिक्टेबल रखा गया है। यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं है, जो नेक्स्ट लेवल का लगे।

निष्कर्ष

परिवार के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है। शिखा और अनाहिता की यह कहानी प्यार के साथ कॉमेडी को भी पेश करती है, जो एक अच्छा टाइमपास करने में कामयाब रही है। इस सीजन को इस तरह से पेश किया गया है, जिसे देखकर लगता है कि सीजन 2 भी देखने को मिलेगा। शो में दिखाई गई कई चीजें हमारे इंट्रेस्ट को बिल्ड करने का काम करती हैं। मैं इस सीरीज को दूंगा 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Tarot Korean Movie Review: एक फिल्म, लेकिन तीन साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर कहानी

Tempest Episode 1 to 3 Review: वीन्सेन्ज़ो के फैंस के लिए एक और वीन्सेन्ज़ो जैसा कोरियन ड्रामा

दिल मद्रासी हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट (Dil Madarasi Hindi Dubbed OTT Release Date)

डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) ओटीटी हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read