Goli Soda Rising:”आम ज़िंदगी से ख़ास ज़िंदगी तक”चार दोस्तों की यात्रा

Disney Hotstar Goli Soda Rising Review:

Disney Hotstar Goli Soda Rising Review:ये एक सीक्वल फिल्म है गोली सोडा (2014)और गोली सोडा 2 (2018) की जहाँ गोली सोडा 2 की स्टोरी को खत्म किया गया था वहीं से गोली सोडा राइजिंग की स्टोरी को शुरू किया गया है । शो के पहले एपिसोड की शुरुआत “कोयम्बेदु मार्केट” में इस डायलोग से होती है कि,”पहचान का मतलब है मान्यता सोचा जाये तो हम सभी इस दुनिया में अपनी-अपनी पहचान बनाने में लगे हुए है।

सोचिये लोगो की भीड़ में कोई आपको नमस्ते कहता है या कोई आपको सलाम ठोकता है या कोई दौड़ के आकर आपकी गाड़ी का दरवाजा खोलता है इन्ही बातो से पता लगता है के किस इंसान की कितनी पहचान है।अपनी एक खास पहचान बनाने के लिए हमें कितनी मेहनत करना पड़ती है। इसी को ज़िंदगी कहते है इस शो में हर कोई अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा है या हम ख सकते है कि अपनी बनी हुई पहचान को बचाने की कोशिश में है।

Disney Hotstar Goli Soda Rising Review

PIC CREDIT INSTAGRAM

शो में चित्तप्पा,कुत्त्यामनी,सेतु,पुल्ली इन चार लड़को की कहानी को दिखाया गया है। ये खुद का अच्ची नाम का मेस(“भोजनालय”) चलाते है ये चारो एक आम इंसान की तरह ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में लगे हुए है। इन चारो लड़को के साथ अच्ची नाम की महिला भी काम करती है जो इनमे सबसे ज़्यादा पढ़ी लिखी है।

शो में नायडू नाम का राजनेता है जिसे अपनी धाक बनाये रखना है इसके खिलाफ कोई आवाज़ नहीं उठाता। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोस्तों के साथ जेल से छुट कर आये एक कैदी और एक जेब कतरे की एंट्री होती है। अब वो कौन है ये आपको शो देखने के बाद ही पता लगेगा। शो के कुछ डायलॉग बहुत मीनिंग फुल है जैसे “हमारी ज़रूरत की चीज़े हमारे आस पास ही होती है बस आप अपनी आंखे खुली रखिये”।

शो में जब-जब जेब कतरे का सीन आता है वो सभी सीन आपको गूसबंब देकर जाते है। ये शो आपको बहुत ज्यादा तो कुछ डिलीवर्ड नहीं करेगा पर हां एक अच्छा टाइम पास ज़रूर करवा सकता है।

Disney Hotstar Goli Soda Rising Review

PIC CREDIT INSTAGRAM

सिनेमाटोग्राफी

शो में केरला लोकल मार्केट को अच्छे से दर्शाया गया है। मार्केट में दिखाए गए सभी सीन शो में जान भरने का काम कर रहे है। कैमरा वर्क भी लाजवाब है। स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल न के बराबर ही किया गया है।शो में हमें कलर ग्रेडिंग बहुत अच्छे से देखने को मिलती है। जिससे इस शो के अंदर सकारात्मकता बनी रहती है। सिनेमाटोग्राफी की वजह से कई एक्शन सीन अच्छे न होकर भी अच्छे लगते है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

शो के अभी सिर्फ तीन एपिसोड को रिलीज़ किया गया है पहले और तीसरे एपिसोड के मुक़ाबले दूसरा एपिसोड थोड़ा बोरिंग है कैमरा वर्क प्रोडक्शन डिजाइनिंग अच्छे से की गयी है टेक्निकली शो को इस तरह से तैयार किया गया है के शो का ज्यादा बजट न होकर भी ये शो एक बड़े बजट के शो की तरह ही दिखाई दे रहा है।

खामिया

शो की सबसे बड़ी खामी ये है के कही-कही पर ये आपको बहुत इंटरटेन करता है फिर अचनाक से कुछ सीन में आपको बोरियत महसूस होने लगती है डायरेक्टर विजय मिल्टन अपने डायरेक्शन से शो को एक अच्छा फ्लो देने में नाकामयाब रहे है ,स्क्रीन प्ले में प्रॉब्लम की वजह से एक अच्छा शो बनते-बनते रह गया है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप के पास देखने को कुछ ज़ादा नहीं है तो एक बार आप इस शो को देख सकते है। शो में एडल्ट सीन नहीं है तो आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी बैठ कर इंजॉय कर सकते है।शो के कोमेडी सीन आपका और आपकी फैमिली का मनोरंजन कर सकता है।

READ MORE

नेटफ्लिक्स सेक्टर 36:विक्रांत मेस्सी “भयानक”अवतार में ,रोंगटे खड़े हो जायेंगे !!

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment