मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं,सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उनकी पतली कमर देखकर दावा कर रहे हैं कि दिशा ने रिब्स रिमूवल सर्जरी करवाई थी, यह कॉस्मेटिक सर्जरी कमर को पतला और सुडौल बनाने के लिए की जाती है। हालांकि दिशा ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, यह खबर सच है या महज अफवाह आइए जानते हैं।
रिब्स रिमूवल सर्जरी क्या है?
रिब्स रिमूवल एक कॉस्मेटिक सर्जरी है इसमें पसलियों के निचले हिस्से को हटाया जाता है, इससे कमर पतली और शरीर का आकार घड़ी की तरह दिखता है। यह सर्जरी विदेशों में मॉडल और इन्फ्लूएंसर्स के बीच लोकप्रिय है, भारत में भी इसका चलन बढ़ रहा है। दिशा पाटनी की वायरल वीडियो ने इस सर्जरी को चर्चा में ला दिया है लोग उनकी कमर की तुलना पहले की तस्वीरों से कर रहे हैं।
Disha Patani got her ribs removed???
byu/jimlocked inBollyBlindsNGossip
सर्जरी का उद्देश्य
इस सर्जरी का मकसद कमर को पतला और आकर्षक बनाना है। बॉलीवुड और मॉडलिंग की दुनिया में यह ट्रेंड तेजी से फैल रहा है, दिशा पाटनी जो अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, इस सर्जरी की अफवाहों का केंद्र बन गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह सर्जरी सोशल मीडिया पर परफेक्ट बॉडी दिखाने की चाहत से प्रेरित है।
स्वास्थ्य से जुड़े जोखिम
पसलियां शरीर के अहम अंगों जैसे लिवर, किडनी और फेफड़ों को सुरक्षा देती हैं, इन्हें हटाने से इन अंगों को चोट लगने का खतरा बढ़ता है। मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि इस सर्जरी से इंफेक्शन, दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो सकती थी, लंबे समय में यह शरीर को कमजोर भी कर सकती है। अगर दिशा ने यह सर्जरी करवाई थी, तो यह उनकी सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

कितना है खर्च?
रिब्स रिमूवल सर्जरी सस्ती नहीं है भारत में इसकी कीमत 10 लाख से 50 लाख रुपये तक हो सकती है,विदेशों में यह और भी महंगी है। कई बार सर्जरी के बाद दोबारा ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, यह खर्च आम लोगों के लिए भारी पड़ सकता है, दिशा जैसी सेलिब्रिटी के लिए यह राशि शायद मायने न रखती हो।
दिशा पाटनी का रुख
दिशा पाटनी ने इस सर्जरी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है,ना उन्होंने इसकी पुष्टि की है, ना खंडन किया है। उनकी वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, फैंस दो गुटों में बंट गए हैं, कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं, बिना दिशा के बयान के यह कहना मुश्किल है कि उनकी कमर का राज सर्जरी है या फिटनेस।

ट्रेंड
रिब्स रिमूवल सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है खासकर युवा और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स इसे अपनाने में लगे हैं। दिशा पाटनी की वीडियो ने इस ट्रेंड को और हवा दी है, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह सर्जरी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।
दिशा पाटनी की वायरल वीडियो ने रिब्स रिमूवल सर्जरी को सुर्खियों में ला दिया है लेकिन बिना उनके बयान के यह सिर्फ अटकलें हैं। यह सर्जरी भले ही सुंदरता बढ़ाए लेकिन इसके जोखिम भी कम नहीं हैं, इस खबर का सच सामने आने का इंतजार है।
READ MORE
Leena jumani Birthday 2025: खलनायिका बनकर पाई लोकप्रियता लीना जुमानी मानने जा रही 35व जन्मदिन