Dirty Angels:अफगानिस्तान के स्कूल में फसे बच्चो को छुड़ाने की कहानी

Dirty Angels Review hindi

Dirty Angels Review hindi:निर्देशक मार्टिन कैंपबेल की फिल्म ‘डर्टी एंजल्स’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो की 2024 में रिलीज़ हुई थी फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 44 मिनट का है,और अब यह फाइनली Lionsgate के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी,तमिल,तेलुगु,इंग्लिश में रिलीज़ कर दिया गया है जिसके मुख्य कलाकारों में ईवा ग्रीन रोना-ली शिमोन मारिया बकालोवा शामिल है।आइये जानते है कैसी है यह फिल्म क्या आपको इसे अपना टाइम देना चाहिए।

कहानी

कहानी जेक से शुरू होती है जो की एक फीमेल सैनिक के रूप में दिखाई गयी है यह अमेरिकी सैनिक अपने ग्रुप के साथ अफगानिस्तान में चल रही आतंकवादी लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए जाते है। एक दिन पता लगता है के तालिबान और आईएसआईएस ने एक स्कूल के सभी बच्चों को बंधक बना लिया है इस स्कूल में ही अमेरिकी राजदूत का बच्चा भी पड़ता है और साथ ही अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री की बेटी भी है।अब किस तरह से जेक अपने ग्रुप के साथ इन बंधक बच्चों को आतंकवादी के जाल से रिहा करवाते है यही कहानी में देखने को मिलता है।

क्या खास है फिल्म में

डर्टी एंजल्स को IMDb पर 4.3/10 की रेटिंग मिली है। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है के फिल्म में कुछ खास देखने को नहीं मिलने वाला। पूरी कहानी बहुत आसान तरह से पेश की गयी है। कहीं पर भी कोई ऐसा ट्विस्ट और टर्न देखने को नहीं मिलता जिसको देखते ही मुँह से निकले “वाओ क्या सीन है”।

फिल्म के किसी भी किरदार से इमोशनली रूप से जुड़ाव नहीं होता। कहानी अफगानिस्तान की है पर यहाँ अफगानिस्तान को अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकता था पर प्रोडक्शन वैल्यू कम होने की वजह से शायद ऐसा न हुआ।

इतनी सीधी तरह से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जिसे देख कर थोड़ा बोर फील होता है। किसी भी किरदार को कहानी में ठीक से प्रस्तुत नहीं किया गया है। न ही अच्छे डायलॉग है एक्शन जो भी देखने को मिला वो उस तरह का एक्शन नहीं था जो हमने पहले कभी न देखा हो ऐसा एक्शन बहुत सी बॉलीवुड फिल्मो में देखने को जाता है । शुरू से अंत तक यह बिना किसी इमोशन के यह खत्म हो जाती है।

कहानी पूरी तरह से इलॉजिकल है जिसे मेरी तरफ से दिए जाते है पांच में से दो स्टार।

read more

Masoom Sharma:हरियाणा के लाल,क्यों हुए लाल?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment