अमेरिकन पाई ,स्केरी मूवी,बोरट जैसी फिल्मे पसंद है तो ये फिल्म मिस न करें
Did you miss this adult film of Netflix:दो दोस्त निकलते है रोड ट्रिप पर और प्रैंक करते है आम लोगो के ऊपर लोगो को इसका बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं है के उनके आस पास कैमरे लगे हुए है।और जब ये दोनों एडल्ट प्रैंक करते है और उनसे जो लोगो के रिएक्शन आते है कसम से उन रिएक्शन को देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है।
गाड़ी धोते-धोते अचानक से नंगा हो जाना ,पब्लिक के सामने जाकर एडल्ट बाते करना ,फिल्म के अंदर दिखाए जाने वाले पब्लिक के रिएक्शन असली है और सभी प्रैंक भी रियल है।
अगर आप डिप्रेस है एंग्जाइटी से परेशांन है तब इस फिल्म को एक बार अपने दोस्तों के साथ बैठ कर जुरूर देखे क्युकी ये दिमाग में डॉक्टर की गोली की तरह काम करेगा और हैप्पी हॉर्मोन्स को बड़ा देगा।
अगर आप किसी लड़की के पास जाए और उससे पूछे के आप लड़की को या लड़का मेरा दोस्त तो बोल रहा है आप अंदर से एक लड़का हो तो ज़रा सोचिये उस लड़की का रिएक्शन क्या होने वाला है। बैड ट्रिप इससे कही ज्यादा फनी फिल्म है दोनों दोस्त हिडन कैमरा लेकर निकलते और सब के रिऐक्शंन कैप्चर करते है। फिल्म की कहानी का कोई मतलब तो नहीं निकलता ये सिर्फ तथ्य के आधार पर चलती है और हमें गुदगुदाती है।
कहानी के दोनों किरदार को इडियट की तरह दिखाया गया है। बैड ट्रिप में सफोमोरिक ह्यूमर को दिखाया गया है इस तरह की कॉमेडी टॉयलट ह्यूमर भी कहलाती है। बुराट फिल्म अगर आपने देख रक्खी है तो उस फिल्म से ज़ादा ये फिल्म आपको हँसाने वाली है अपने एडल्ट कंटनेट के बल पर।
बैड ट्रिप पूरी तरह से ओरिजनल कंटेंट के बल पर बनाई गई है पूरी फिल्म आपको सिर्फ हँसाने का काम करती है। अगर आप अडल्ट ह्यूमर के साथ एक कॉमेडी फिल्म देखना चाहते है तो इस विकेंड बैठ जाए अपने दोस्तों के साथ और देख डालिये बैड ट्रिप।
बैड ट्रिप में बैड क्या है
फिल्म की अगर कुछ बैड पॉइंट को आउट किया जाए तो फिल्म की एंडिंग कुछ ख़ास नहीं थी इसे और भी अच्छे से बनाया जा सकता था। पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता एक ग्रौज़री स्टोर का सीन फिल्म में दिखाया गया है वो भी थोड़ा लम्बा खींचा गया है पर इन वीक पॉइंट होने के बाद भी फिल्म बहुत ही बढ़िया है।नेटफिलिक्स ने हिंदी डबिंग में फिल्म के डायलॉग को बहुत फनी रक्खा है। अगर आप को एडल्ट फिल्मे देखना पसंद नहीं है तो इस फिल्म से दूर ही रहे।
WARNING इस कोरियाई फिल्म को देखने के लिए नैपकिन लेकर बैठना है ज़रूरी