Dia Mirza first husband,14 साल के कार्यकाल में कई फ़िल्में और दो शादियों का टैग किया अपने नाम

Dia Mirza first husband

Dia Mirza first husband:दिआ मिर्ज़ा का सरनेम मिर्ज़ा,खुद के पिता का न होकर बल्कि माँ के दूसरे पति और इनके दूसरे पिता का नेम है भारतीय सिनेमा जगत की एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने केवल 14 साल के कार्यकाल में की कई फ़िल्में और दो शादियां।अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से 2000 में मिस एशिया पेसिफिक का ख़िताब अपने नाम कर चुकी इस अदाकारा को दो और अवार्ड्स से नवाज़ा गया है और वो है मिस ब्यूटीफुल स्माइल और द सोनी व्यूवर्स चॉइस।दिआ मिर्ज़ा के खुद के पिता का देहांत बहुत कम उम्र में हो गया था जब दिआ सिर्फ 9 साल की थी और इनकी माँ ने दूसरी शादी अहमद मिर्ज़ा से कर ली थी। दिआ मिर्ज़ा ने अपने दूसरे पिता का सरनेम मिर्ज़ा अपने नाम के साथ जोड़ लिया और आज दुनिया भर में दिआ होने दूसरे पिता के सरनेम से जानी जाती है।

Dia Mirza age

Dia Mirza का जन्म आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर में 1 दिसंबर 1981 को हुआ था और वर्तमान में इनकी आयु की बात करें तो 42 साल है जिसमें इन्होंने अपने जीवन के लगभग सभी लक्षयों को हासिल कर लिया है फिर चाहे वो एक अच्छी एक्ट्रेस बनना हो या फिर प्रोडूसर या मॉडल और या फिर इंडिया के पर्यावरण के प्रति सबसे जादा जागरूक व्यक्ति का ख़िताब ये सभी लक्ष्य दिआ मिर्ज़ा अपनी लाइफ में पा चुकी है।

Dia Mirza wedding

खूबसूरत अभिनेत्री दिआ मिर्ज़ा ने फिल्मों की तरह ही अपने जीवन में दो पतियों के साथ शादी की है और इनके नाम के साथ ये टैग भी जुड़ गया है की दिआ मिर्ज़ा वो लड़की है जिन्होंने दो शादियां की है। दिआ मिर्ज़ा इस मामले में बिलकुल अपनी माँ पर गयी है आपको बता दें उनकी माँ दीपा मिर्जा ने भी अपने जीवन में दो शादियां की है।

Dia Mirza first husband

दिआ मिर्ज़ा अपने जीवन में पहली बार शादी का ख्याल साल 2014 में लायी थी और लगभग एक साल तक रहे अपने बॉय फ्रेंड के साथ के रिलेशन को शादी जैसे मज़बूत रिश्ते में बदलने का विचार किया था और 2014 के अक्टूबर महीने में अपने बॉयफ्रेंड साहिल संघ से शादी की थी और ये शादी इन्होंने आर्य रीति रीवाज के हिसाब से की थी लेकिन इनका रिश्ता केवल पांच साल ही चला और उसके बाद साल 2019 में इन दोनों ने डाइवोर्स ले लिया।


साहिल सांघा फिल्म इंडस्ट्री में एक काबिल डायरेक्टर और को – प्रोडूसर भी है।इन्होंने मदीबा इंटरटेनमेंट के नाम से एक खुद का प्रोडक्शन हॉउस भी तैयार किया और इस अचीवमेंट पर खुद दिआ मिर्ज़ा ने अपने पूर्व पति को इंस्टाग्राम पर बधाई भी दी थी।


दिआ मिर्ज़ा ने साल 2021 में 15 फ़रवरी को दूसरी शादी को भी अन्जाम दिया और इस बार इनके पति थे मुंबई के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन वैभव रेखी।ये शादी वैभव रखी की भी दूसरी शादी थी उनकी पहली पत्नी का नाम सुनैना रखी था।

Dia Mirza Daughter

दिआ मिर्ज़ा और पति वैभव रेखी का एक बेटा भी है जिसका जन्म 14 मई 2021 को हुआ था और उनके बेटे का बर्थ प्री मेच्योर था जिसकी वजह से महीनों तक NICU में रखा गया था।दिआ और वैभव के बेटे का नाम अवयान आज़ाद रखी है।
दिआ मिर्ज़ा की एक बेटी भी है लेकिन वो वैभव की पहली पत्नी सुनैना की बेटी बेटी है जो अब 30 मार्च 2024 को 15 साल की हो गयी है और समायरा के साथ दिआ मिर्ज़ा की अच्छी बॉन्डिंग है।

1 1 6

Dia Mirza Movies

दिआ मिर्ज़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 से की थी और इनकी डेब्यू फिल्म थी रहना है tere दिल में और इसी साल दीवानापन भी रिलीज हुई थी उसके बाद 2002 में तुमको न भूल पाएंगे और फिर 2003 में तहज़ीब। उसके बाद साल 2004-5 में दस, परिनीता,तुमसे नहीं देखा, स्टॉप,ब्लैकमेल, कोई मेरे दिल में है,साल 2006 में
लगे रहो मुन्ना भाई,दस कहानियाँ, हे बेबी,ओम शांति ओम,शूट आउट एट लोखंडवाला,केश, और फिर साल 2008 में क्रेजी 4,उसके बाद 2009-14 तक कई फ़िल्में आयी जैसे – बॉबी जासूस,लव ब्रेक जिंदगी,लक बाई चांस,कुर्बान, जय वीरू,हम तुम और घोस्ट आदि।

shehzada remake of which south movie?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts