Dhurandhar Movie Based On Which Story: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग एक्शन थ्रीलर और एडवेंचर से भरपूर फिल्मों में से एक है रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “धुरंधर” जिसका लेखन, निर्देशन और सह-निर्माण आदित्य धर ने किया है। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है, जो भारत की खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के गुप्त ऑपरेशनों और जासूसों के जीवन की झलक दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती है।
हालांकि निर्माताओं ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि फिल्म किसी एक व्यक्ति या घटना पर आधारित है, लेकिन विभिन्न स्रोतों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से पता चलता है कि, यह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जासूसी मिशनों या उनके जैसे अन्य गुमनाम नायकों की कहानियों से प्रेरित होने वाली है।
धुरंधर फिल्म किस कहानी पर आधारित है?
“धुरंधर की कहानी” एक ऐसे सीक्रेट एजेंट की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुश्मन की सीमाओं में घुसकर खतरनाक मिशन को अंजाम देता है और देश पर आने वाले बड़े संकट से देश को सुरक्षित रखता है। यह फिल्म भारत के उन तमाम नायकों को एक श्रद्धांजलि है, जो गुप्त रूप से देश की सुरक्षा के लिए काम करते हैं।

कुछ खबरों की माने तो इस अपकमिंग फिल्म में अजीत डोभाल के उन मिशनों को दिखाया गया है, जिनमें उन्होंने पाकिस्तान में सात साल तक गुप्त रूप से रहकर कई महत्वपूर्ण जानकारी ख़ुफ़िया तरीके से हासिल की थीं। इसके साथ ही साल 2016 और 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनायें भी कहानी का हिस्सा हो सकती है।
कुछ तथ्य इस बात की भी पुष्टि करते है कि धुरंधर की फिल्म की कहानी मेजर मोहित शर्मा के वीरतापूर्ण कार्यों को भी उजागर कर सकती है। आपको बता दें कि मेजर मोहित शर्मा एक पैरा SF कमांडो थे, जिन्होंने 2005 में इफ्तिखार भट्ट के छद्म नाम से आतंकवादी संगठन में घुसपैठ की थी और 2009 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए।
क्या धुरंधर पूरी तरह से सच्ची घटना को दिखाने वाली फिल्म है?
कुछ लोगों को लगता है कि “धुरंधर मूवी” कहानी पूरी तरह से सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है, लेकिन यह एक काल्पनिक कहानी है, जैसी कि पहले उरी या शेरशाह जैसी फिल्मों में देखी गई हैं। इस फिल्म में वास्तविक घटनाओं को फिल्मी अंदाज में प्रस्तुत किया गया है,

जिसमें काल्पनिक किरदारों के साथ रोमांचक तत्वों को जोड़ा गया है ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का एक नया एक्सपीरियंस मिल सके। कहानी के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है क्योंकि मेकर्स ने कहानी से जुड़ी गोपनीयता को बरकरार रखा है।
धुरंधर कास्ट टीम:
रणवीर सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार “धुरंधर” में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे,जो एक RAW एजेंट का किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं। इनके साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे।
Casting Of Dhurandhar 🔥
— The Cinéprism (@TheCineprism) August 5, 2025
R. Madhavan, Sanjay Dutt, Arjun Rampal, Akshay Khanna & Ranveer Singh 💫 pic.twitter.com/S2TCTSbAzN
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आर माधवन फिल्म में अजीत डोभाल का किरदार निभाते हुए देखने को मिलेंगे वहीं अगर बात करें रणबीर की तो वह मेजर मोहित शर्मा जैसे जासूस की कहानी दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने वाले हैं।
रिलीजिंग इनफॉरमेशन:
अगर आपको भी एक्शन थ्रिलर और एडवेंचर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो “धुरंधर फिल्म” के लिए आपको 2025 के लास्ट महीने तक इंतजार करना होगा। फिल्म की रिलीजिंग डेट 5 दिसंबर 2025 है, जिसमें देशभक्ति जासूसी और विश्वासघात की कहानी देखने को मिलेगी,जो भारत के महान सीक्रेट एजेंट के बलिदानों को दिखाती है।
READ MORE
Rachita Ram: कन्नड़ की ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम ने ‘कूली’ से तमिल सिनेमा में जमाया असर