Dhurandhar: रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी का रास्ता तैयार

Dhurandhar movie रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी का रास्ता तैयार

Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी का रास्ता तैयारबॉलीवुड में जब बात जबरदस्त फिल्मों की आती है, तो 2025 का नाम सुनते ही एक फिल्म जो सबके दिमाग में गूंज रही है, वो है “धुरंधर” जी हाँ, रणवीर सिंह की इस मच अवेटेड फिल्म ने अपने पहले लुक से ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अगर आप भी उन फैंस में से हैं जो रणवीर की एनर्जी और उनके अलग अलग अवतार देखने के लिए बेताब रहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली। आइए, इस फिल्म के बारे में वो सब बातें जानते हैं जो इसे इतना खास बना रही हैं।

धुरंधर की कहानी क्या है?

धुरंधर एक हाई वोल्टेज एक्शन थ्रिलर है, जो भारत के खुफिया तंत्र की दुनिया में ले जाती है। फिल्म की कहानी 1970 और 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जब भारत की रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) अपने सुनहरे दौर में थी।

Dhurandhar Movie Ranbeer Singh Look
Image Credit: Social Media

कहानी बेस्ड है भारत के मशहूर जासूस अजित डोभाल पर, जिन्हें “भारत का जेम्स बॉन्ड” कहा जाता है। रणवीर सिंह इस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो दुश्मन के इलाके में जाकर खतरनाक म kritikission को अंजाम देता है। ये मिशन इतना जोखिम भरा है कि इसमें देश की सुरक्षा और एक बड़ी साजिश को रोकने की जिम्मेदारी है।

फिल्म की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है, इसमें देशभक्ति, बलिदान, और इमोशनल ड्रामे का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। चाहे वो हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हों या फिर इमोशनल मोमेंट्स, धुरंधर हर तरह से दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।

स्टारकास्ट में सितारों की फौज

धुरंधर की सबसे बड़ी खासियत है इसका स्टारकास्ट। रणवीर सिंह के साथ-साथ फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हैं, जो इसे और भी दमदार बनाते हैं।

Dhurandar Movie Star Cast
Image Credit: Social Media

रणवीर सिंह

हमारा अपना “बाबा” इस फिल्म में अपने सबसे इंटेंस अवतार में नजर आएंगे। लंबे बाल, दाढ़ी और सिगरेट के साथ उनका लुक इतना रॉ और खतरनाक है कि फैंस पहले ही इसे उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं।

संजय दत्त

संजय दत्त इस फिल्म में एक एंटी हीरो के किरदार में हैं और उनका रग्ड लुक पहले लुक में ही सबका ध्यान खींच रहा है।

आर. माधवन

माधवन का लुक इतना अलग है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है, उनकी एक्टिंग का जादू इस फिल्म में भी देखने लायक होगा।

अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना का किरदार भी काफी दमदार बताया जा रहा है और फैंस उन्हें इस रोल में देखने के लिए खासे उत्साहित हैं।

अर्जुन रामपाल

अर्जुन का स्टाइलिश और इंटेंस अवतार इस मल्टी स्टारर फिल्म में चार चांद लगाने वाला है।

सारा अर्जुन

सारा जो पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर थीं, इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है और लोग उनकी फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं।

Dhurandhar Movie Akshay Khanna Look
Image Credit: Social Media

डायरेक्टर आदित्य धर: मास्टर ऑफ़ एक्शन ड्रामा

धुरंधर को डायरेक्ट कर रहे हैं आदित्य धर, जिन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। आदित्य की खासियत है कि वो असल घटनाओं को सिनेमाई अंदाज में पेश करने में माहिर हैं। इस फिल्म में भी वो अपनी वही खूबी दिखाने वाले हैं। आदित्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “रणवीर ने इस फिल्म में कमाल कर दिया है, ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास है, और हम इसे साल के अंत तक रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं।”

आदित्य ने न सिर्फ फिल्म को डायरेक्ट किया है, बल्कि इसे लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। उनके साथ जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी प्रोड्यूसर्स हैं।

म्यूजिक: पंजाबी बीट्स का तड़का

धुरंधर का म्यूजिक भी इसका एक बड़ा हाईलाइट है। फिल्म के फर्स्ट लुक में बैकग्राउंड में सुनाई देने वाला गाना पंजाबी एमसी का मशहूर ट्रैक जोगी है, जिसे शाश्वत सचदेव ने रीमिक्स किया है। इस गाने में जैस्मिन संदलास और हनुमानकाइंड की आवाज है, जो इसे और भी एनर्जेटिक बनाती है, ये गाना फिल्म के एक्शन और मूड को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करता है। फैंस का कहना है कि ये ट्रैक फिल्म के रिलीज से पहले ही चार्टबस्टर बन सकता है।

Dhrandhar Movie Actress Sara Arjun
Image Credit: Social Media

रिलीज डेट

धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इसकी सीधी टक्कर प्रभास की फिल्म द राजासाहब से होगी, लेकिन फैंस का मानना है कि रणवीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। रणवीर ने अपने 40वें जन्मदिन पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया और इसके बाद से ही धुरंधर: 2025 की सबसे धमाकेदार फिल्म, सोशल मीडिया पर #Dhurandhar ट्रेंड कर रहा है, और फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है! एक फैन ने ट्वीट किया, “रणवीर का ये कमबैक ब्लॉकबस्टर होने वाला है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ट्रेलर ने तो दिल जीत लिया, रणवीर, संजय दत्त और अक्षय खन्ना का ये धमाकेदार कॉम्बिनेशन देखकर जोश आ गया।” एक और प्रशंसक ने कहा, “धुरंधर वो सिनेमाई तूफान है, जिसका इंतजार हमें सालों से था।”

क्यों है धुरंधर खास?

  • रणवीर का अनदेखा अंदाज: रणवीर सिंह के फैंस के लिए उनका यह नया, तीव्र और दमदार अवतार किसी सरप्राइज से कम नहीं।
  • शानदार स्टारकास्ट: संजय दत्त, माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों का एक साथ होना सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ट्रीट है।
  • आदित्य धर का जादू: ‘उरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद आदित्य धर का यह प्रोजेक्ट देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण है।
  • पंजाबी म्यूजिक का जोश: फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर इसे और भी ऊर्जावान बनाता है।
  • असली कहानियों से प्रेरणा: धुरंधर सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारत के अनसुने नायकों को सम्मान देने वाली कहानी है।

क्यों देखें धुरंधर?

धुरंधर रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक परफेक्ट तोहफा है। हमने उन्हें ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसे किरदारों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा देखी, लेकिन इस बार वो कुछ ऐसा लेकर आ रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। आदित्य धर की कहानी, शानदार कास्ट और जोरदार एक्शन के साथ धुरंधर 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होने वाली है। तो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में इस धमाके को देखने के लिए तैयार हो जाइए। रणवीर सिंह का ये कमबैक न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि हर सिनेमा प्रेमी के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

READ MORE

Upcoming Movies 10 and 11 July: जानिए किन फिल्मों के साथ अपने हफ्ते को बनाये खास

Saira Bano Emotional Viral Note on Dilip Kumar Death Anniversary: जानिए सायरा बानो के दिल का हाल दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर

Law And The City Episode 3 Release Date: पांच लॉयर दोस्त और एक हसीना की एंट्री, जानिए कहानी क्या लेगी नया मोड़

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now