फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar 2) हाल ही में रिलीज हुई है और सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है,जहाँ पहले दिन ही इसने 27-28 करोड़ की कमाई करी है, यह फिल्म रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई और दर्शक तो इसको देखने के लिए पागल हो रहे हैं। धुरंधर में एक्शन, सस्पेंस, देशभक्ति सब कुछ परफेक्ट देखने को मिलता है। अगर ये पार्ट 1 इतना हिट हो गया है तो पार्ट 2 का क्या हाल होगा? जी हां ‘धुरंधर 2’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आज हम बात करते हैं इस सीक्वल के बारे में।
धुरंधर 2 का आइडिया कैसे आया?
धुरंधर पार्ट 1 तो आईसी-814 हाइजैकिंग जैसी रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है जहां रणवीर सिंह एक रॉबिन हुड टाइप के क्रिमिनल का रोल प्ले करते हैं, जो स्पाई वर्ल्ड में घुस जाता है। फिल्म इतनी लंबी शूट हुई की बनने के बाद इसका टोटल 7 घंटे का फुटेज था,जिसे देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया, इसे दो पार्ट्स में रिलीज करेंगे।
DHURANDHAR 2
— S𝖚𝖒𝖎𝖙 (@Sumit_ydvv07) December 6, 2025
Picture abhi baaki hai mere Dost #Dhurandhar2 #DhurandharKaDhamaka pic.twitter.com/ddm2n5SbBj
धुरंधर के पार्ट 1 के क्लाइमेक्स ने कहानी के अंत को क्लिफहैंगर पर खत्म किया है,जहाँ पोस्ट-क्रेडिट सीन में धुरंधर 2 का टीजर भी अटैच है। ये 4 मिनट का सीन देखकर तो थिएटर में लोग तालियां पीट रहे थे क्योंकि अब पार्ट 2 उसी यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगा, जहां अंडरवर्ल्ड, बेट्रेयल और इंडियन पैट्रियॉटिज्म का मिक्सचर और भी इंटेंस होगा। धुरंधर २ में, रणवीर का किरदार अब और डार्क हो सकता है शायद कोई क्रिमिनल जो आईबी चीफ द्वारा हायर किया जाए।
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस एक्सपेक्टेशन्स
सबसे बड़ा सवाल धुरंधर २ कब रिलीज होगी? गुड न्यूज यह है की 19 मार्च 2026 को धुरंधर 2 थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में समर 2026 या मई 19 का जिक्र है लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट मार्च ही पॉइंट करता है। धुरंधर २ साऊथ स्टार ‘यश’ की आने वाली नई मूवी ‘टॉक्सिक’ से सीधे तौर पर क्लैश करेगी जिससे बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाई जंग सी होगी।
धुरंधर पार्ट 1 ने पहले ही 50 करोड़ क्रॉस कर लिया है, इस कुल सीरीज का बजट 300 करोड़ के आसपास है। धुरंधर की एडवांस बुकिंग्स और हाइप देखकर लग रहा है ये 100 करोड़ क्लब में पक्का एंट्री तो लेगी, और शायद रणवीर की करियर की सबसे बड़ी हिट बन जाए। OTT पर धुरंधर पार्ट 1 एक महीने बाद आएगा ।
धुरंधर २ कास्ट और क्रू:
रणवीर सिंह तो लीड में ही हैं और उनका परफॉर्मेंस पार्ट 1 में कमाल का था ब्रूटल, वाइल्ड और इमोशनल। अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त जैसे स्टार्स भी वापस आएंगे जोकि पार्ट 1 को सुपरस्टार बना चुके हैं। उरी फिल्म वाले डायरेक्टर आदित्य धर फिर से कमान संभालेंगे, जो अपनी रिसर्च और एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं। धुरंधर २ में सारा अर्जुन और अन्य सपोर्टिंग कास्ट भी बरकरार रहेंगे। इसके पार्ट २ का इंटरेस्टिंग फैक्ट तो यह है की इसकी पूरी शूटिंग पहले ही कम्प्लीट हो चुकी है, इसी लिए अब बस इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर फोकस है।
धुरंधर २ में क्या होगा नया ट्विस्ट?
बिना स्पॉइलर के बताऊं तो धुरंधर २ में आतंकी गति विधियों का गेम और ऊंचा चढ़ेगा। पार्ट 1 के एंड पर जो सस्पेंस छूटा था वो यहां पूरी तरह से सॉल्व होगा, लेकिन नए बेट्रेयल्स और ट्रेडक्राफ्ट्स के साथ।
READ MORE
अक्षय खन्ना: धुरंधर फिल्म के खतरनाक विलेन रहमान डकैत से बॉलीवुड के सच्चे धुरंधर तक का दिलचस्प सफर











