Dhumketu Review: बंगाल में वार 2 और कूली को मात देती फिल्म, रिकॉर्ड ब्रेकिंग हाउसफुल परफॉर्मेंस

Dhumketu Review hindi

Dhumketu Review hindi: बंगाल में वार 2 और कूली को मात देती फिल्म, रिकॉर्ड ब्रेकिंग हाउसफुल परफॉर्मेंस 9 साल के लंबे इंतजार के बाद बंगाली लैंग्वेज में बनी फिल्म धूमकेतु अब अपने थियेटर रिलीज के लिए तैयार है। 14 अगस्त 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज कर दी गई है। रिलीज हुई इस फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। डायरेक्टर कौशिक गांगुली के सहलेखन में बनी यह फिल्म वैसे तो एक ड्रामा फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटा 11 मिनट का समय देना होगा लेकिन जिस तरह के इमोशंस को इस फिल्म में मुख्य कलाकार के द्वारा दिखाया गया है आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्टिविटी फील करेंगे।

फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर परमब्रता चट्टोपाध्याय, चिरंजीत और देव के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे- सुभाश्री गांगुली, राजदीप घोष, रुद्रनील घोष, मोहम्मद परवेज हुसैन और इमरान नाजिम। वेस्ट बंगाल में इस रीजनल फिल्म के साथ-साथ बड़े बजट में बनाई गई वार 2 और कूली फिल्म भी थिएटर में रिलीज की गई है लेकिन जिस तरह का परफॉर्मेंस बंगाल में यह फिल्म दे रही है, एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है यह फिल्म।

देव और सुभाश्री की जोड़ी:

ये फिल्म बंगाली दर्शकों को इसलिए और भी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए देव जैसे बेहतरीन कलाकार है और उनका साथ निभाते हुए सुभाश्री जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस देखने को मिलेगी। बॉलीवुड में जिस तरह से लोग शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी के दीवाने हैं ठीक उसी तरह से बंगाली ऑडियंस इस जोड़ी की बड़ी फैन है।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या सिर्फ देव और सुभाश्री के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या फिर फिल्म का कंटेंट भी दमदार है।

धूमकेतु फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार भानु के साथ होती है जो एक टी स्टेट का मैनेजर होता है। पिछले कई सालों से इसकी जिंदगी इसकी स्टेट के लिए काम करते हुए गुजर रही होती है लेकिन भानु की जिंदगी पूरी तरह से उस समय बदल जाती है जब एक दिन अचानक से इसे पता चलता है कि अब और आगे तक इसकी जॉब नहीं चलने वाली है जिसके पीछे कुछ राजनीतिक कारण होते हैं। वह कौन से कारण हैं और उसका सीधा प्रभाव भानु के जीवन पर क्यों पड़ता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म की कहानी दो टाइम लाइन के साथ आगे बढ़ती है जिसमें एक तरफ तो भानु अपनी यंग एज के साथ रिप्रेजेंट किए गए हैं वहीं दूसरी ओर 80 साल की एज में दिखाया गया है। यह कोई टाइमलाइन ड्रामा नहीं है जिसमें आपको आगे क्या दिखाया जाए लेकिन फिर भी जिंदगी के दो पहलू दिखाए जाते हैं ताकि आप उसके जीवन से रिलेटेड सभी चीजों को बहुत अच्छी तरह से समझ सकें। उसके पीछे के क्या कारण हैं यह सब दिखाने के लिए भानु के जीवन को दो टाइम लाइन के साथ दिखाया गया है। नौकरी जाने के बाद अपने परिवार के लिए किस तरह वह स्ट्रगल करता है ताकि अपने परिवार के जीवन यापन के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बन सके, बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्म में दिखाया गया।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

धूमकेतु नाम की इस फिल्म को कौशिक गांगुली के निर्देशन में बनाया गया है जिसमें मुख्य रूप से आपको दो पर फोकस देखने को मिलेगा जिसमें से पहला तो है इमोशंस और दूसरा है बदले की भावना, इसी के साथ स्टोरी आगे बढ़ती है। कहानी को बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है जिसकी वजह से आप सभी कैरेक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्टिविटी फील करेंगे और उसके साथ ही जब देव और सुभाश्री की जोड़ी सामने आती है तो दर्शक पूरी तरह से फिल्म के दीवाने हो जाते हैं। एक अच्छी कहानी, उसके साथ दर्शकों को पसंद आने वाली जोड़ी और फिर साथ में मेकर्स का बढ़िया काम, बेस्ट फिल्म बनकर तैयार हुई है जो दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब है।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक ऐसी फिल्म देखनी है जिसमें लव रोमांस के साथ-साथ इमोशंस और मेकर्स का बेस्ट वर्क देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है और उसके साथ ही अगर आप देव और सुभाश्री जैसे कलाकारों के फैन हैं तो यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में आपके लिए बेस्ट चॉइस होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है जिसमें एक से बढ़कर एक गाने भी सुनने को मिलेंगे। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Thama ka Teaser: मैडॉक हॉरर यूनिवर्स में नई एंट्री, ‘थामा’ का फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज

Jessica orca incident in hindi: जेसिका रैडक्लिफ ओरका हमला वीडियो: क्या हुआ था उस भयानक पल में?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now