Dharmendra Birthday: 89 साल के धर्मेंद्र की आँखों पर बंधी पट्टी, फैंस के उड़े होश

dharmendra birthday

Dharmendra Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सटाइल और सीनियर एक्टर्स में से एक, धर्मेंद्र नें अपने फैंस को ज़ोर का झटका दिया है। धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि पूर्व लोकसभा मेंबर भी रह चुके हैं। 8 दिसंबर 1935 को जन्मे धर्मेंद्र का पूरा नाम हमें से बहुत से लोग नहीं जानते हैं जो, धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है।

हिंदी सिनेमा में उनकी पहचान एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर और राजनेता की तरह बनी हुई है जिन्हें बॉलीवुड में निकनेम ही-मैन के नाम से भी जाना जाता है।

क्यों बंधी धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी?

बीते दिनों धर्मेंद्र हॉस्पिटल से निकलते हुए एक आंख में पट्टी बांधे हुए नजर आए उनका यह वीडियो देखते ही फैंस काफी चिंता में आ गए हैं कि आखिर ही-मैन को हुआ क्या है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र की लेफ्ट आई की कॉर्निया में प्रॉब्लम के चलते ऑपरेशन हुआ है। 89 की एज में भी धर्मेंद्र पूरे हौसले और गर्म जोशी के साथ फैंस से रूबरू हुए और फैंस को इस बात की पूरी तसल्ली दी है की वो पूरी तरह से ठीक है।

क्या रहा धर्मेंद्र का बयान?

धर्मेंद्र की यह तस्वीरें मुंबई स्थित कालिंक हॉस्पिटल के बाहर क्लिक की गई है जो इंटरनेट पर बहुत जोर से वायरल हो रही है। जिसमें धर्मेंद्र एक प्रिंटेड शर्ट पहने हुए राउंड हैट के साथ पेपराजी से गुफ़्तगु करते हुए नज़र आरहे है। धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी देखकर पेपराजी भी हैरान रह गया और उनसे हाल चाल लिया जिसके जवाब में धर्मेंद्र ने

कुछ इस तरह कहा –
धर्मेंद्र ने कहा कि, “मैं मजबूत हूं और अभी बहुत जान बाकी है”।
जिसके बाद फैंस ने अपनी अपनी तरह से रिएक्शन देकर धर्मेंद्र को अपना ख्याल रखने की सलाह भी दे डाली।

एक्टर,प्रोड्यूसर, पॉलिटिशियन और नेचर लवर:

इससे पहले लास्ट बार धर्मेंद्र को उनकी अब तक की लास्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक किसिंग सीन के लिए चर्चाओं का सामना करना पड़ा था। जिसमें वह शबाना आज़मी को किस करते हुए नजर आए थे। यह किसिंग सीन इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुआ था।

बात करें अगर प्रेजेंट टाइम में उनकी पर्सनल लाइफ की तो 2 साल से वह काम से बिल्कुल दूर है और अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय कर रहे हैं। धर्मेंद्र एक नेचर लवर भी है जिसकी वजह से वह अपना ज्यादातर समय शांति और सुकून के साथ अपने फार्म हाउस पर बिताते हैं।

लेकिन बीच-बीच में परिवार से मिलने मुंबई भी आया करते हैं ताकि फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सके। अपनी पर्सनल और फैमिली लाइफ को काफी बैलेंस करके रखते हैं धर्मेंद्र।

READ MORE

Kapil Sharma Birthday:एक बार फिर से छूटेगा हंसी का फुहारा, कपिल शर्मा ने ‘किस-किस को प्यार करूं’ का दिखाया फर्स्ट लुक**

The Family Man Season 3 Release Update:जयदीप अहलावत का विलेन रोल, देखिए इसी साल के अंत में

Rani Mukherjee Birthday:छोटे कद और आवाज को लेकर बनाया गया मजाक फिर रानी मुखर्जी ने की सबकी बोलती

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now