Dhamaal 4:अजय देवगन की धमाकेदार अपडेट फिल्म का पहला शूट हुआ पूरा ,नए सितारों की दिखी झलक

Dhamaal 4 movie latest update

Dhamaal 4 movie latest update:धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म धमाल 4 को लेकर अजय देवगन ने एक लेटेस्ट अपडेट दिया है जिसे सुनने के बाद फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है इस बार न सिर्फ पिछले पार्ट के सितारे नजर आएंगे बल्कि नए कलाकार फिल्म में और भी चार चांद लगाएंगे साथ ही हंसी का दोगुना डोज,मस्ती,ट्विस्ट और एक्शन देखने को मिलेगा।आइए जानते है इस फिल्म से जुड़ी खास बाते।

Dhamaal 4 Movie Latest Update

PIC CREDIT X

धमाल 4 की धमाकेदार अपडेट:

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘धमाल 4’ को लेकर एक धमाकेदार अपडेट दी है जिसमें उन्होंने धमाल 4 की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। फिल्म का पहला शूट मालशेज घाट पर पूरा किया गया है और दूसरे शूट की तैयारी शुरू है जो मुंबई में किया जाएगा साथ ही फिल्म के कलाकारों की झलक भी देखने को मिली जिसमें पिछली फिल्मों के सितारों के साथ कुछ नए कलाकार भी शामिल किए गए है।

अजय देवगन ने फिल्म की स्टार कास्ट की एक फोटो शेयर की है जिसमें अजय देवगन,जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख तो है ही साथ ही नए कलाकार जैसे संजीदा शेख, अंजली आनंद, रवि किशन, उपेंद्र लिमये और संजय मिश्रा भी शामिल है।

Dhamaal 4 Movie Latest Update

PIC CREDIT X

एक्शन सीक्वेंस और खतरनाक स्टंट:

इस फिल्म में हंसी और ठहाको का तड़का तो लगेगा ही साथ ही जबरदस्त एक्शन से फैंस को दुगना मजा आने वाला है, अजय देवगन के दिए हुए संकेतों के अनुसार यह फिल्म पहले से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है।
बताया जा रहा है कि माल्शेज घाट पर फिल्माए गए एक्शन सीन और खतरनाक स्टंट देखने लायक होंगे।

खबर यह भी है कि एक सीन इतना ज्यादा खतरनाक और रिस्की था कि कुछ कलाकार घबरा गए थे फिर अजय देवगन ने सबको मोटिवेट किया साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया।इन खबरों से दर्शकों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Dhamaal 4 Movie Latest Update

PIC CREDIT X

कब होगी रिलीज:

‘धमाल 4’ धमाल फ्रेंचाइजी का चौथा भाग है इससे पहले साल 2007 में फिल्म का पहला भाग ‘धमाल’ आया था जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था इसके बाद साल 2011 में ‘डबल धमाल’ और साल 2019 में ‘टोटल धमाल’ भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी और अब दर्शक धमाल 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस फिल्म को पिछली फिल्मों की तरह इंद्र कुमार निर्देशन देंगे वहीं भूषण कुमार की टी सीरीज और अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है।

बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर माना जा रहा है कि यह फिल्म 2025 के अंत या फिर 2026 में सिनेमाघर में दस्तक दे सकती है।

READ MORE

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जल्द हो सकती है सगाई,दुबई ब्लिंग में जोड़ी की एंट्री

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now