लस्ट स्टोरीज, सैक्रेड गेम्स, हाउसफुल 2 और rishta.com जैसे टीवी शो और फिल्मों के प्रोडक्शन डिजाइनर के लिए जानी जाने वाली शाजिया इकबाल जैसे डायरेक्टर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धड़क 2 थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। 1 अगस्त 2025 से यह फिल्म दर्शकों को देखने के लिए थिएटर्स में उपलब्ध हो गई है।
यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म का अगला पार्ट है जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे कलाकार देखने को मिले थे। वर्तमान समय में 2018 में रिलीज हुई धड़क 1 फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लेकिन अगर बात करें रिलीज हुए इस सेकंड पार्ट की तो दोनों की कहानी एक दूसरे से कनेक्टेड नहीं है और न ही पुरानी कास्ट टीम इस धड़क 2 में देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी शाजिया इकबाल के साथ राहुल बडवेलकर ने लिखी है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए इंडियन क्रश का टैग ले चुकी तृप्ति डिमरी और इनका साथ निभाते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके अलावा सहायक भूमिका निभाते हुए साद बिलग्रामी, मंजरी पुपाला, विपिन शर्मा, दीक्षा जोशी, मयंक खन्ना, आदित्य ठाकरे, शांतनु पांडे, प्रियंका तिवारी, यशवंत लोधी और अमित जाट जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी ड्रामा, मिस्ट्री, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे 22 मिनट का समय देना होगा।
फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग बहुत ज्यादा लुभा रही है तो वहीं कुछ ऐसे दर्शक भी हैं जिन्हें समय खराब करने वाली फिल्म लग रही है। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और किन लोगों के लिए यह फिल्म बनी है साथ ही फिल्म में क्या कमियां हैं इस पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
धड़क 2 स्टोरी:
धड़क 2 की कहानी 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म पेरियेरम पेरुमल का हिंदी रीमेक है जिसमें आपको सामाजिक असमानता और जातिवाद से जुड़े भेदभाव देखने को मिलेंगे। किस तरह यह सामाजिक असमानता और जातिगत भेदभाव दो बे-इंतहा प्यार करने वालों के लिए गंभीर मुद्दा साबित होता है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसमें नीलेश का रोल निभाते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार और विधि का रोल निभाते हुए तृप्ति डिमरी देखने को मिलेगी।
किस तरह नीलेश का दलित परिवार से जुड़े होने के कारण समाज के हर हिस्से में भेदभाव का सामना करना पड़ता है, फिल्म में एकदम रियलिटी के साथ दिखाया गया है। कहानी भोपाल के भीम नगर में रहने वाले नीलेश से जुड़ी हुई है जो हमें दिखाती है कि किस तरह आज भी समाज में जातिगत भेदभाव और ऊंच-नीच से जुड़े मामले समाज पर हावी हैं।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
धर्मा प्रोडक्शन हाउस जो अपने हाई क्वालिटी प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है, धड़क 2 का निर्माण भी इसके द्वारा ही किया गया है। फिल्म एक्टर्स की एक्टिंग चाहे वह सिद्धांत चतुर्वेदी हो या फिर तृप्ति डिमरी, बेस्ट एक्टिंग देखने को मिलेगी और उसके साथ फिल्म के विलेन शंकर (सौरभ सचदेवा) के द्वारा भी बेस्ट परफॉर्मेंस दी गई है। एक अच्छी कहानी जिसमें मेकर्स का अच्छा रिप्रेजेंटेशन और साथ में एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग जिसकी वजह से यह फिल्म एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार होती है जो ज्यादातर दर्शकों को पसंद आ रही है।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है चाहे वह फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हो या फिर थ्रिल को हाइलाइट करने वाले शॉकिंग सीन्स, सब कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। कलर ग्रेडिंग भी काफी अच्छी है जो देखने में फिल्म के एक्शन थ्रिलर जॉनर को जस्टिफाई करने में सहायक सिद्ध होती है।
निष्कर्ष:
अगर आप ठुकरा के मेरा प्यार जैसी सीरीज को पसंद करने वाली ऑडियंस हैं तो यह फिल्म भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि कहानी इस तरह की जातिवाद, ऊंच-नीच से जुड़ी हुई है। फिल्म की बेहतरीन स्टोरी के साथ-साथ बेस्ट रिप्रेजेंटेशन और एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग के लिए फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है। एक बार मस्ट वॉच फिल्म है जिसे अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप जरूर ट्राई करें।
READ MORE
Review of Son of Sardaar 2 hindi:हंसी का डोज, लेकिन बिना लॉजिक के
bakaiti webseries review hindi,पारिवारिक ड्रामा और हंसी का तड़का जाने क्या है ख़ास