Devil May Cry Review:नर्क और पृथ्वी के बीच डांडी और डेविल की भिड़ंत, खूब सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ

Devil May Cry Review

बॉडीड और कैप्टन लेजरहॉक जैसी फिल्मों के मेकर एलेक्स लार्सेन और आदि शंकर जैसे रचनाकारों के द्वारा बनाया गया एक एनिमेटेड शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया गया है। शो में टोटल 8 एपिसोड हैं जिनकी लंबाई लगभग 25-30 मिनट की है। शो की कहानी डार्क फैंटेसी एक्शन थ्रिलर पर आधारित है जो एक गेम से जुड़ी हुई है।

आइए जानते हैं कैसा है ये शो, क्या आपको ये शो देखना चाहिए और अगर हाँ तो वो कौन सी वजह है जिसकी वजह से आपको ये शो देखना चाहिए।

डेविल मे क्राय स्टोरी:

इस एनिमेटेड शो की कहानी की शुरुआत हेल और ह्यूमन वर्ल्ड के बीच खुले हुए एक रास्ते से होती है जिसकी वजह से रैबिट नाम का एक डेमन इंसानी दुनिया में आ गया है। जिसकी वजह से लोगों के बीच काफी अफरा-तफरी मच जाती है लेकिन इस सबको रोकने के लिए एक हैंडसम सा डेमन हंटर सामने आता है जिसका नाम डांडी होता है।

अब कैसे ये नर्क और धरती के बीच का रास्ता खुला और क्यों रैबिट नाम का डेमन इंसानों के पीछे पड़ा है और कैसे डांडी नाम का डेमन हंटर इस सबको कंट्रोल करेगा, ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

क्यों देखना चाहिए ये शो?

अगर आपको एनिमेशन के साथ कुछ ऐसा खतरनाक देखना पसंद है जिसमें खूब सारा एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ कुछ इंट्रेस्टिंग बैक स्टोरी भी देखने को मिले तो आप इसे जरूर देख सकते हैं। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है।

एनिमेशन की दुनिया में बेस्ट डायरेक्टर आदि शंकर ने इस शो को बनाया है जिसकी वजह से हर एक सीन को बखूबी एक्जीक्यूट किया गया है। शो का म्यूजिक भी बहुत दमदार है, स्पेशली 6वें एपिसोड में एक सीन दिखाया गया है जिसमें शो की मेन फीमेल कैरेक्टर और डांडी के एक सीन को जिस तरह बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखाया गया है, इस शो को बेस्ट शो बनाने में वो सीन काफी हेल्पफुल साबित होता है।

Devil May Cry Review

PIC CREDIT IMDB

कौन होता है असली विलेन?

अगर आपने एक बार इस एनिमे शो को देखना शुरू कर दिया तो सबसे पहले आपके मन में एक सवाल आएगा कि आखिर असली विलेन होता कौन है और इसी शो में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा। दरअसल असली विलेन वो नहीं है जो पहले से बुराई में पड़ा हो बल्कि असली विलेन वो होता है जो अच्छाई पर चलते हुए एकदम से परिवर्तित हो जाता है और खुद में बुराई को भर लेता है। एक ऐसा ही कैरेक्टर आपको इस शो में देखने को मिलेगा।

शो के माइनस और प्लस पॉइंट्स:

प्रोडक्शन क्वालिटी शो की काफी अच्छी है भले ही टाइम को लेकर आप थोड़ा सा डिसअपॉइंट हो सकते हैं। इसके साथ ही कैरेक्टर डेवलपमेंट को लेकर आपको निराशा हाथ लगेगी जिसकी वजह एनिमेशन भी हो सकती है। अगर ये एक नॉर्मल शो होता तो आप हर एक कैरेक्टर से ज्यादा डीपली कनेक्ट हो सकते थे जबकि स्टोरीलाइन इंगेजिंग है।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक्शन के साथ डेविल और हंटर की कहानी देखना पसंद है तो आप इस शो को देख सकते हैं जिसमें कहानी पूरी होती नहीं दिखाई गई है और इसका सीजन 2 आना तय है। क्लिफहैंगर मोड पर शो को खत्म किया गया है जिसके बाद दर्शकों को इसके अगले सीजन का इंतजार बेसब्री से रहेगा। मेरी तरफ से इस एनिमेटेड शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

A Minecraft Movie:माइनक्राफ्ट गेम की दुनिया में ले जाने आ गई है ए माइनक्राफ्ट मूवी

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now