Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया:

by Anam
Devara trailer review in hindi

Devara trailer review in hindi:जूनियर एनटीआर की फिल्म दिवारा का फैन्स को काफी समय से इंतजार था, मेकर्स ने आज 10 सितंबर को ट्रेलर जारी कर दिया है, कोराटला शिव द्वारा निर्देशित फिल्म देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर ने भौकाल मचा दिया है।फिल्म के ट्रेलर में जहां जूनियर एनटीआर माइंड ब्लोइंग लग रहे हैं वहीं सैफ अली खान भी कुछ कम नहीं है।

Devara Trailer Review In Hindi:

pic credit instagram

डबल रोल में दिखेंगे जूनियर एनटीआर

10 सितंबर को फिल्म के ट्रेलर के आने की खबर आ रही थी और ट्रेलर सही समय पर आ गया।ट्रेलर में धुआंधार एक्शन सीन देख कर लगता है ये फिल्म कुछ कमाल ही करने वाली है,फिल्म के ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगे जहां एक पिता है।

जो 100 लोगो पर अकेले भारी है और वहीं दूसरी तरफ बेटा जो थोड़ा डरपोक है।फिल्म आरआरआर के बात जूनियर एनटीआर एक बार फिर से जोश में दिखयी दे रहे हैं और ट्रेलर से ही फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीद बन गई है।

Devara Trailer Review In Hindi:

pic credit imdb

बॉलीवुड स्टार जान्वी कपूर और सैफ अली खान भी आए नजर

जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे। जहां एक तरफ जाहन्वी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान बतौर विलेन इस फिल्म में दिखाई देंगे, सैफ अली खान पहले के मुकाबले इस फिल्म में काफी स्लिम नजर आ रहे हैं और वह अपने विलन अवतार में काफी दमदार दिख रहे हैं।

सिनेमैटोग्राफी और बीजीएम – ट्रेलर में जो अंडरवाटर सीन दिखाए गए हैं वह देखकर काफी ज्यादा मजा आ रहा है फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने काफी ज्यादा मेहनत से काम किया है और वह मेहनत इस ट्रेलर में झलकती नजर आ रही है, बैकग्राउंड म्यूजिक ने भी ट्रेलर में जान डाल दी हैं।

जबरदस्त डायलॉग – फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग पर नज़र डाले तो वो भी अच्छे हैं जहां एक तरफ सैफ अली खान कह रहे हैं “देवरा को मारने के लिए सिर्फ सही समय ही नहीं सही हथियार भी मिलना चाहिए” और वहीं दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर कहते नजर आ रहे “मैं वो डर बनुगा जो उसकी हिम्मत को मिटा देगा” जिससे साफ नजर आ रहा है कि फिल्म में अच्छे खासे दमदार डायलॉग देखने को मिल सकते हैं।

Read more

बस में सवार यात्री और दूसरी दुनिया का रहस्यमय सफर क्या देखि आपने ये “हॉरर कॉमेडी”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts