devara: part 1 budget:डायरेक्टर Koratala Siva की देवरा पार्ट १ 27 सेप्टेम्बर 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है हमारे बहुत से यूज़र ने हमें मेल के जरिये पूछा है के देवरा फिल्म का असल में बजट कितना है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में बतायेगे के देवरा का बजट कितना था और ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।
देवरा पार्ट १ का बजट (devara: part 1 budget )
देवरा फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रूपये का रक्खा गया है इसमें इसका प्रमोशन कास्ट भी शामिल है।कोरातला सिवा ने साल 2022 में आचार्या फिल्म बनाई थी जिसमे रामचरण और चिरंजीवी थे इस फिल्म का बजट था 140 करोड़ का पर इनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ और सिर्फ 76 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Koratala Siva की फिल्म Bharat Ane Nenu जिसमे हमें महेश बाबू और कायरा आडवाणी देखने को मिली थी इस फिल्म का बजट था सिर्फ 65 करोड़ का और इसने बॉक्स ऑफिस पर 187–225 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया था।
देवरा पार्ट १ कितना कलेक्शन कर सकती है
ट्रेड की अगर माने तो देवरा का बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ प्लस का कलेक्शन करती हमें ये नज़र आएगी फिल्म की हाइप पहले से ही बनी हुई है फिल्म में सैफ अली खान के विलन के रूप में होने से हिंदी पट्टी में भी इसका जोर बढ़ता हुआ नज़र आरहा है ये सैफ अली खान की पहली साऊथ इंडियन फिल्म है। देवरा एक पेन इंडिया फिल्म होने वाली है जो की तेलगु,तमिल,मलयालम,कन्नड़ हिंदी में रिलीज़ की जाएगी जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है।
देवरा दो पार्ट में बनाई जा रही है जिसमे समुंद्री लुटेरे दिखाए जाने वाले है देवरा को इस फिल्म में समुद्री लुटेरों से लड़ता हुआ दिखाया जायेगा। बेसिकली फिल्म की ज़ादा तर स्टोरी को समुन्दर या समुन्दर के इर्द गिर्द दिखाया जाने वाला है। फिल्म में अगर कुछ देखने वाला होगा तो इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और vfx .
कुछ इस तरह से फिल्म में एक्शन सीन फिल्माए जा रहे है जिनका असली एक्सपीरियांस तो सिनेमा घरो में जाकर ही देखने को मिलने वाला है।इस फिल्म के गिलिम्पस में आधे चाँद को खून से लाल होते दिखाया गया है उसे देख कर तो ऐसा ही लगता है के सिनेमा घर का सफ़ेद पर्दा अब लाल होने वाला है।
देवरा समुन्दर का राजा है और जो इस समुन्दर को खराब करने की कोशिश करता है उसे देवरा कभी माफ़ नहीं करता और उसी के खून से समुन्दर को लाल कर देता है। फिल्म में बीजीएम अनिरुद्ध ने दिया है हो सकता है देवरा फिल्म में जूनियर एन टी आर फादर और सन के रूप में हमें देखने को मिले। देवरा में हमें जानवी कपूर भी नज़र आने वाली है ये जानवी की भी पहली साऊथ फिल्म होने वाली है।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी
एक लड़की जिसकी आत्मा है एक टेडी में कैसे निकलेगी वह इस मुश्किल से