Devara Part 1 Advance Booking riport:दो दिनों के बाद देवरा फिल्म को इंडियन सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।देवरा के बुक माय शो के अगर इंट्रेस्ट को देखे तो ये 7 लाख 83 हज़ार का है। ये आकड़ा जल्द ही हमें दस लाख तक पहुँचता हुआ नज़र आयेगा। पिछले 24 घंटो में देवरा फिल्म के ढाई लाख टिकट बिक चुके है। इसको देख कर देवरा के मेकर में पॉज़िटिव फीलिंग आती दिखायी दे रही है।
अमेरिका के प्रीमियर की एडवांस बुकिंग दो मिलियन तक हो गयी है। यहाँ देवरा को 750 लोकेशन पर 2000 से जादा शो दिये गये है। 70,000 टिकट को बेचा जा चुका है।
ये भी पढ़े
Devara Advance Booking DAY 1,अमेरिका में की 17 करोड़ की कमाई तेलुगु भाषा में बुकिंग हुई तेज़
!देवरा के ब्लॉकबस्टर होने की “ये 5 वजह है”
“देवरा का अमेरिका में जादू” प्रीमियर शो के लिए 1.82 मिलियन डॉलर की बुकिंग!”
हिंदी
हिंदी वर्जन में देवरा के डेढ़ हज़ार शो एडवांस बुकिंग के लिए खुल चुके है। जिसमे अभी तक दस हज़ार टिकट एडवांस बुकिंग के लिए बिके है। कलेक्शन को अगर देखे तो ये तेरा लाख रूपये बनते है। फिर भी ये थोड़ा स्लो एडवांस बुकिंग है कल्की को देखते हुए।
कन्नड़ा
कन्नड़ा में एडवांस बुकिंग के लिए देवरा की रफ़्तार धीमी है अभी तक सिर्फ 100 टिकट ही बिके है ।
तमिल
तमिल में इस फिल्म के 1000 टिकट बिके है।
मलयालम
मलयालम में देवरा फिल्म के एक भी टिकट सोल्ड आउट नहीं हुये है।
तेलगु
अभी के टाइम पर,बस तेलगु में ही देवरा के टिकट सबसे ज्यादा सेल हो रहे है। तेलगु में इसने पंद्रह करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है।
कल्कि की बात करे तो इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन पर तेलगु से 9 लाख 70 हज़ार टिकट बेच कर 25 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी।
तमिल के 2d में इसके 50 लाख के टिकट बिके थे तमिल 3d वर्जन में 1 करोड़ 25 लाख रुपए। हिंदी के 2d वर्जन में 3 करोड़ रूपये और हिंदी के 3d ने सड़े पांच करोड़ का कलेक्शन दिया था।
2 मिलियन टिकट बेच कर इसने 55 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी। अब कल्कि फिल्म को क्या देवरा टक्कर दे पायेगी या नहीं ये तो वक़्त बतायेगा पर देवरा अगर 30 से 35 करोड़ का भी एडवांस बुकिंग करती है तो ये इसके लियें एक अच्छा संकेत माना जायेगा।