“देवरा का अमेरिका में जादू” प्रीमियर शो के लिए 1.82 मिलियन डॉलर की बुकिंग!”

Devara India Advance Booking

Devara India Advance Booking:देवरा फिल्म के नार्थ अमेरिका यूएसए की बुकिंग की अगर बात की जाये तो यूएसए में देवरा ने 1.82 मिलियन ,16 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली है वो भी ये सिर्फ प्रीमीयर के शो के लिये है।देवरा के 650 लोकेशन पर 1900 शो चलाये जायेगे। अभी तक यहाँ पर 61000 से ज़ादा टिकट बिक चुके है।

अब डालते है एक नज़र नार्थ अमेरिका पर जिसमे आता है अमेरिका ,कनाडा,मेक्सिको तो पूरे नार्थ अमेरिका में देवरा ने अपने एडवांस बुकिंग में 2 मिलियन के आकड़े को छू लिया है। अभी ये बुकिंग सिर्फ प्री सेल के साथ हो रही डे वन की बुकिंग अभी बाक़ी है।

भारत में भी देवरा की एडवांस बुकिंग को खोल दिया गया है पर कुछ सिलेक्टेड सिटी में ही । बुक मई शो के इंट्रेस्ट को अगर देखते है तो ये फिल्म साढ़े छे लाख का आकड़ा पार कर चुकी है। देवरा को हिंदी,तमिल,तेलगु,मलयालम,कन्नड़ पांच भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है।

देवरा का जो अभी हिंदी में ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जितना इसका ट्रेलर इम्प्रेसिव है। उसे उतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिखाई दिया। शायद देवरा का पहला और दूसरा ट्रेलर कुछ ख़ास न होने की वजह से लोगो के बीच इस ट्रेलर के लिये उतनी उत्सुकता नहीं दिखाई दी।

२४ घंटो के अंदर इसके तीसरे ट्रेलर में अभी तक सिर्फ 8,730,301 व्यू ही देखने को मिल रहे है ,जो की बहुत कम है। वही अगर इसके लाइक पर नज़र डालते है तो 3 लाख 92 हज़ार लाइक मिले है। धर्मा प्रोडक्शन ने भी देवरा के हिंदी ट्रेलर को अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है और यहाँ पर अभी तक 5 लाख व्यू दिखायी दे रहे है।

अनिरुद्ध ने दिया देवरा का पहला रिव्यु
अनिरुद्ध को रिलीज़ से पहले देवरा फिल्म दिखायी गयी है.अनिरुद्ध ने ही इस फिल्म को अपना म्यूज़िक दिया है। जिस तरह अनिरुद्ध ने इसका रिव्यु दिया है अगर फिल्म वैसी ही निकलती है तो देवरा बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ले कर आने वाली है।अनिरुद्ध ने लियो और जेलर जैसी फिल्मो के लिए अपना बीजीएम दिया था और अनिरुद्ध ने जेलर और लियो इन दोनों फिल्मो का रिव्यु दिया था।

अनिरुद्ध ने जैसा इसका रिव्यु दिया था ठीक उसी तरह से ये दोनों फिल्मे निकली । और फिर लियो और जेलर दोनों फिल्मे ब्लॉकबस्टर हुई। कुछ उसी तरह से अनिरुद्ध ने देवरा का भी रिव्यु किया है। अनिरुद्ध ने अपने एक्स अकॉउंट पर देवरा का रिव्यु दिया है। इनके अनुसार फिल्म के फर्स्ट हाफ में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा मिड में आप तालिया बजाओगे और देवरा फिल्म के आखिर के चालीस मिनट आपको बहुत इंगेज करने वाले है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment