Devara Advance Booking DAY 1,अमेरिका में की 17 करोड़ की कमाई तेलुगु भाषा में बुकिंग हुई तेज़

Devara Advance Booking DAY 1

Devara Advance Booking देवरा बॉक्स ऑफिस पर 27 को भारत और 26 को अमेरिका में रिलीज़ होने वाली है। अमेरिका में देवरा की बुकिंग बहुत ज़ोरो शोरो से चल रही है। देवरा के दूसरे ट्रेलर को दर्शको की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। नार्थ अमेरिका में देवरा फिल्म अपने प्रीमियर के लिए करीब दो मिलियन यू एस डॉलर की कमायी कर चुकी है। भारतीय रूपये में अगर देखे तो ये कमायी 17 करोड़ के करीब है।

बुक मई शो पर देवरा का इंट्रेस्ट रेट धीरे-धीरे बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है। अभी तो देवरा के तेलगु टिकट ही ज़ादा सोल्ड होते हुए नज़र आरहे है तकरीबन 5 हजार से 6 हज़ार प्रति घंटा । फ़िलहाल अभी के टाइम पर ररर और कल्कि के जैसा रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिखायी दिया है देवरा को।

Kkk 3

PIC CREDIT INSTAGRAM

ये भी पढ़े

एडवांस बुकिंग इंडिया

हिंदी वर्जन की अगर बात करे तो देवरा के 100 शो खोले गये है वो भी सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली डिलाइट सिनेमा में जहा इसके 1000 टिकटो की एडवास बुकिंग हुई है।मुंबई की अगर बात करे तो अभी देवरा फिल्म के एडवांस बुकिंग को शुरू नहीं किया गया है। मलयालम,तमिल कन्नड़ हिंदी सभी भाषा के कुछ शो को एडवांस बुकिंग के लियें खोला जा चुका है।

देवरा की तेलगु वर्जन की अगर बात की जाये तो यहाँ पर महेश बाबू का एक सिनेमा है ,AMB नाम का इस सिनेमा घर में सुबह के नौ बजे से शाम तक के सभी शो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। देवरा फिल्म के मिड नाईट शो को चलाने की भी तैयारी की जा रही है।

तेलगु में देवरा के दो हज़ार शो खोल दिए गए है। तेलगु में इसके एक लाख पैतीस हज़ार की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जो तीन करोड़ पचास लाख बनते है। मतलब के देवरा ने अभी तेलगु के एडवांस बुकिंग से तीन करोड़ पचास लाख का कलेक्शन कर लिया है।

आंध्र प्रदेश,कर्नाटका,तमिल नाडु,सभी जगह इसकी एडवांस बुकिंग चल रही है। हिंदी में धर्मा प्रोडक्शन इसका डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है पर हिंदी में इसकी हालत कुछ अच्छी नहीं दिखायी दे रही ।फिलहाल हिंदी के दर्शको में देवरा की हाइप कल्कि के जैसी नहीं है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment