शाहिद कपूर के फैन्स के लिए 2025 मे एक धमाकेडर फिल्म जिसे ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म में जिस लेवल का एक्शन क्राईम और थ्रिलर दिखाया गया है पिछली सभी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड यह फिल्म तोड़ने वाली है।
शाहिद के फैन्स के लिए ये एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है जिसमें शाहिद कोई ऐसा वैसा रोल नहीं बल्कि एक भारी भरकम पर्सनेलिटी के साथ पुलिस के रोल मे नज़र आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन दिया है रोशन एंड्रयूज ने और कहानी बॉबी संजय के द्वारा लिखी गई है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो शाहिद कपूर पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी जैसे बेहतरीन कलाकार आपको इस फिल्म में नजर आएंगे।
31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट होते ही जो आंकड़े सामने आए हैं वह पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड है।

डे 1 एडवांस बुकिंग स्टेट अनुसार –
असम 35 हज़ार
बिहार 38 हज़ार
छत्तीसगढ़ 40 हज़ार
गोवा 5 सौ (जस्ट बुकिंग स्टार्ट)
गुजरात 57 हज़ार
हरियाणा 25 हज़ार
झारखण्ड 52 हज़ार
केरला 4 हज़ार
महाराष्ट्र डेढ़ लाख
पंजाब 6 हज़ार
राजस्थान 69 हज़ार
तमिलनाडु 45 हज़ार
तेलंगाना 25 हज़ार
उत्तरप्रदेश 70 हज़ार
उत्तराखंड 25हज़ार
वेस्ट बंगाल 2.7लाख
दिल्ली 2.9 लाख
पुणे 18 हज़ार
हैदराबाद 25 हज़ार
अहमदाबाद 29 हज़ार
चेन्नई 33 हज़ार
बेंगलोर 4 हज़ार
कोची और अमृतसर 1-1 हज़ार
टोटल – 19 लाख,29 जनवरी 2025 की सुबह बुकिंग स्टार्ट होते ही
ये सभी आंकड़े एडवांस बुकिंग शुरू होते ही सामने आए हैं जिससे यह साफ पता लग रहा है कि आने वाले समय में स्काई फोर्स के लिए शाहिद कपूर की आने वाली ये फिल्म एक बड़ा खतरा बन सकती है।जिस तरह की एडवांस बुकिंग फिल्म ने की है सबको, स्पेशली हेटर्स को पूरी तरह से शॉक्ड कर दिया है।
बाकी ये फिल्म कैसा कमाल करती है ये सब आपको फिल्म की रिलीज़ से पता चल जायेगा।
READ MORE