देव खरौद 2025 की वो फिल्मे जो मचाएंगी धूम

Dev Kharoud Upcoming Punjabi Movies In 2025

Dev Kharoud Upcoming Punjabi Movies In 2025 :देव खरौद की 2025 में बहुत सारी पंजाबी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आज हम अपनी इस आर्टिकल में देव खरौद की उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो 2025 में रिलीज होने जा रही है। आइये जानते हैं कि वह कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनसे हमें बहुत उम्मीदें हैं।

मझैल

Add a heading 1

PIC CREDIT IMDB

देव खरौद की यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी। ये देव खरौद की नए साल की पहली फिल्म होने वाली है। जिसके ट्रेलर को दिसम्बर के पहले सप्ताह में रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म की कास्ट में गग्गू गिल और रूपी गिल भी दिखाई देंगी।

इतनी तगड़ी कास्ट के साथ यह फिल्म रिलीज की जा रही है यही वजह है के सभी पंजाबी फैन को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा से भरी होने वाली है जिसमे रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म के जैसे एक्शन देखने को मिल सकते हैं।

डाकुआन दा मुंडा 2

यह देव खरौद की 2025 में आने वाली दूसरी फिल्म है और इस फिल्म की रिलीज डेट 13 जून 2025 बताई गई है।लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है,कि यह 13 जून को ही रिलीज होगी या नहीं। यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की तरह ही एक्शन एडवेंचर से भरपूर होने वाली है।

अर्जुन बाली

यह देव खरौद की 2025 में तीसरी फिल्म की होने वाली है। इस फिल्म की आधिकारिक रिलीजिंग डेट कंफर्म की जा चुकी है। अर्जुन वाली फिल्म एनिमल फिल्म के गाने से इंस्पायर है। एनिमल फिल्म के गाने में पैर जोड़कर गड़ासी मांगी नाम की लाइन आई थी

इसमें अर्जुन बाली की रियल स्टोरी आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। यह फिल्म अर्जुन बाली की बायोपिक होगी और 12 सितंबर 2025 को इस फिल्म को रिलीज किया जाना है अब बहुत इंतजार की बात आपको यहां फिल्म फाइनली 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।

2025 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली देव खरौद की पंजाबी फिल्मे

गांधी 3 यारां दा यार जिन लोगों ने गांधी 3 यारा दा यार फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा था देव खरौद की इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का इनके फैन को इंतजार है उनके लिए यह खबर है के इस फिल्म को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है। इसकी रिलीजिंग डेट होने वाली है 5 दिसंबर अब यह फिल्म आपको 2025 के अंत 5 दिसंबर को देखने को मिल जाएगी चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

ब्लैकिया 2

अगर आपने ब्लैकिया 2 फिल्म को देखा होगा तो आपको यह पता होगा कि इस फिल्म को लास्ट में पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया था। फिल्म के आखिर में हमें ब्लैकिया 3 फिल्म का भी रिफरेंस दिया था। ब्लैकिया 3 फिल्म की जो डेट दी गई थी वह 2025 की है। अब आप लोगों को क्या लगता है।

कि यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाना है या नहीं। अभी इस बात की पूरी तरह से कंफर्मेशन नहीं मिली है कि इसको इस साल रिलीज किया जाएगा या नहीं। यह भी हो सकता है कि इस फिल्म को 2026 के शुरुआत में रिलीज किया जाए। वजह यह है कि 2025 में पहले से ही देव खरौद की तीन फिल्में सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। तब हो सकता है ब्लैकिया 3 को 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जाए।

यह सभी फिल्में 2024 से 2025 में आपको देखने को मिल जाएगी ऐसी ही इंटरेस्टिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए फिल्मी ड्रिप को लॉगिन करें।

READ MORE

Mismatched Season 3: कब आएगा ट्रेलर, क्या ऋषि का डिम्पल से शादी का सपना इस बार होगा सच, सब जानिए यहां

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment