दिल्ली की ‘The Petrol Heist’ थीम वाला वायरल AI MEME वीडियो,पुराने वाहनों पर नए नियम से हंसी का तड़का

Hilarious Delhi Pollution AI Viral Meme Video Money Heist-Themed The Petrol Heist Take on Delhi's New Vehicle Fuel Regulations

भारत की राजधानी दिल्ली को वैसे तो हमारे देश का दिल माना जाता है साथ ही यह उन मेट्रो सिटीज के अंतर्गत भी आती है, जो की सबसे ज्यादा डेवलप है। बीते साल 2024 में स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर के द्वारा किए गए एक सर्वे में भारत की राजधानी दिल्ली को दुनिया की सबसे ज्यादा पोल्यूटेड सिटीज की लिस्ट में काफी ऊपर रखा गया था। यही कारण रहा है कि काफी लंबे समय से दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काफी कड़े कदम उठाती रही है।

इसी के चलते हाल ही में दिल्ली की गवर्नमेंट ने एक और नया रूल लागू किया है। इस नए रेगुलेशन के तहत 01.07.2025 के दिन तक, पेट्रोल से चलने वाले जितने भी वाहन 15 साल पुराने होंगे उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, साथ ही 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर भी यही कानून लागू होगा। इसके लिए दिल्ली में खास तरह के ANPR कैमरों को पेट्रोल पंप्स पर लगाया गया है, जिससे निगरानी की जा सके।

New Delhi Petrol Regulation, Ban 15 Years Old Vicles Petrol Deasal
Image Credit: Sahixd@Instagram

जोकि दिल्ली वासियों के लिए अब सर दर्द का सबब बना हुआ है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इस नए कानून को लेकर कई सारे Funny Meme की बाढ़ आ गई है, ऐसा ही एक काफी मजाकिया और अतरंगी Money Heist थीम पर बना हुआ A.i जनरेटेड वीडियो, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो कि अब तेजी से ट्रेंड होता हुआ दिखाई दे रहा है।

दिल्ली Money Heist वायरल Meme वीडियो:

Sahixd नाम के एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा एक काफी मजाकिया वीडियो “The Petrol Heist” शेयर किया गया है, हालांकि यह वीडियो A.i तकनीक द्वारा बनाया गया है,जोकि असली नहीं है, लेकिन देखने में एकदम रियल मालूम होता है। वीडियो की बात करें तो इसमें ठीक उन्हीं किरदारों को दिखाया गया है जो की नेटफ्लिक्स की काफी फेमस वेब सीरीज Money Heist में मौजूद हैं।

हालांकि इन सभी किरदारों को जिस तरह से राजधानी दिल्ली में लागू हो रहे 01.07.2025 से पेट्रोल और डीजल ना मिलने वाले कानून से जोड़ा गया है, उसे देखकर काफी हंसी आती है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख कर खूब इंजॉय कर रहे हैं।

The Petrol Heist A.i Video Funny Instagram
Image Credit: Sahixd@Instagram

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:

वैसे तो Sahixd आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल अपने फनी और कॉमेडी वाले A.i जेनरेटेड वीडियो के लिए जाना जाता है जो की दुनिया में चल रहे सभी तरह के मुद्दों को लेकर A.i तकनीक द्वारा Comedy Videos बनाते हैं। और यह सभी हल्के फुल्के मजाकिया वीडियो, यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं, यही कारण है कि वर्तमान समय में इस इंस्टाग्राम पेज पर ढाई लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

इस नए वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं जहां एक यूजर ने लिखा “वीडियो की एंडिंग काफी पसंद आई” तो वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है “गजब की क्रिएटिविटी है भाई” तो एक तीसरा यूजर भी लिखता है कि “एकदम असली बना दिया”।

READ MORE

Sanjay Dutt ने जेब में टिकाई “व्हिस्की बोतल” दर्शक बोले Munna Bhai Mbbs.

Badshah Pizza Video:बादशाह नए वायरल वीडियो के कारण आए चर्चाओं में।

Kaalidhar Laapata Movie Review: क्या आपको वीकेंड पर ‘कालीधर लापता’ देखनी चाहिए?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now