भारत की राजधानी दिल्ली को वैसे तो हमारे देश का दिल माना जाता है साथ ही यह उन मेट्रो सिटीज के अंतर्गत भी आती है, जो की सबसे ज्यादा डेवलप है। बीते साल 2024 में स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर के द्वारा किए गए एक सर्वे में भारत की राजधानी दिल्ली को दुनिया की सबसे ज्यादा पोल्यूटेड सिटीज की लिस्ट में काफी ऊपर रखा गया था। यही कारण रहा है कि काफी लंबे समय से दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काफी कड़े कदम उठाती रही है।
इसी के चलते हाल ही में दिल्ली की गवर्नमेंट ने एक और नया रूल लागू किया है। इस नए रेगुलेशन के तहत 01.07.2025 के दिन तक, पेट्रोल से चलने वाले जितने भी वाहन 15 साल पुराने होंगे उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, साथ ही 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर भी यही कानून लागू होगा। इसके लिए दिल्ली में खास तरह के ANPR कैमरों को पेट्रोल पंप्स पर लगाया गया है, जिससे निगरानी की जा सके।

जोकि दिल्ली वासियों के लिए अब सर दर्द का सबब बना हुआ है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इस नए कानून को लेकर कई सारे Funny Meme की बाढ़ आ गई है, ऐसा ही एक काफी मजाकिया और अतरंगी Money Heist थीम पर बना हुआ A.i जनरेटेड वीडियो, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो कि अब तेजी से ट्रेंड होता हुआ दिखाई दे रहा है।
दिल्ली Money Heist वायरल Meme वीडियो:
Sahixd नाम के एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा एक काफी मजाकिया वीडियो “The Petrol Heist” शेयर किया गया है, हालांकि यह वीडियो A.i तकनीक द्वारा बनाया गया है,जोकि असली नहीं है, लेकिन देखने में एकदम रियल मालूम होता है। वीडियो की बात करें तो इसमें ठीक उन्हीं किरदारों को दिखाया गया है जो की नेटफ्लिक्स की काफी फेमस वेब सीरीज Money Heist में मौजूद हैं।
हालांकि इन सभी किरदारों को जिस तरह से राजधानी दिल्ली में लागू हो रहे 01.07.2025 से पेट्रोल और डीजल ना मिलने वाले कानून से जोड़ा गया है, उसे देखकर काफी हंसी आती है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख कर खूब इंजॉय कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
वैसे तो Sahixd आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल अपने फनी और कॉमेडी वाले A.i जेनरेटेड वीडियो के लिए जाना जाता है जो की दुनिया में चल रहे सभी तरह के मुद्दों को लेकर A.i तकनीक द्वारा Comedy Videos बनाते हैं। और यह सभी हल्के फुल्के मजाकिया वीडियो, यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं, यही कारण है कि वर्तमान समय में इस इंस्टाग्राम पेज पर ढाई लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
इस नए वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं जहां एक यूजर ने लिखा “वीडियो की एंडिंग काफी पसंद आई” तो वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है “गजब की क्रिएटिविटी है भाई” तो एक तीसरा यूजर भी लिखता है कि “एकदम असली बना दिया”।
READ MORE
Sanjay Dutt ने जेब में टिकाई “व्हिस्की बोतल” दर्शक बोले Munna Bhai Mbbs.
Badshah Pizza Video:बादशाह नए वायरल वीडियो के कारण आए चर्चाओं में।
Kaalidhar Laapata Movie Review: क्या आपको वीकेंड पर ‘कालीधर लापता’ देखनी चाहिए?