Dipika Singh birthday: टीवी धारावाहिक मंगल लक्ष्मी में मंगल का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस “दीपिका सिंह” ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। 26 जुलाई 2025 को दीपिका अपना 36व जन्मदिन मनाने जा रही है। एक्ट्रेस को जन्मदिन से पहले ही उनके फैंस की तरफ से एक जबरदस्त तोहफा मिला है।
फैंस ने मंगल को दिया तोहफा:
दीपिका सिंह इस समय कलर्स टीवी के शो “मंगल लक्ष्मी” में मंगल के किरदार से दर्शकों से जुड़ी हुई है। उनके किरदार को घर घर में पसंद किया जा रहा। 23 जुलाई बुधवार की रात टेली अवॉर्ड 2025 का मुंबई में आयोजन किया गया जिसमें टीवी जगत के बड़े बड़े सितारे नज़र आए।
दीपिका सिंह को इस बार बेस्ट एक्ट्रेस इन आ लीड रोल के लिए टेली अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया यह उनके फैंस की तरफ से एक बड़ा तोहफा था जो उन्हें जन्मदिन से पहले ही मिल गया।
दीपिका सिंह इससे पहले भी कई धारावाहिक में नज़र आ चुकी है पर उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता शो “दिया और बाती हम” से मिली जिसमें उन्होंने संध्या कोठारी की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह घर घर में संध्या के नाम से मशहूर हो गई थी।
ब्लैक ड्रेस में दिखाए जलवे:
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह ब्लैक ड्रेस के साथ स्टेज पर अवॉर्ड लेकर अपने फैंस और टीम को शुक्रिया बोल रही है। उनके चेहरे में अवॉर्ड की खुशी साफ झलक रही है। इस अवार्ड शो में दीपिका ने ब्लैक लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जिसमें उन्होंने अपने बालों को खुला और कर्ल किया हुआ है और वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
इस वीडियो के साथ दीपिका सिंह ने कैप्शन में सबको धन्यवाद बोलते हुए लिखा “मेरे फैंस,दोस्तो और शुभ चिंतकों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए वोट किया आपके वोट की वजह से बेस्ट एक्ट्रेस ट्रॉफी मेरे हाथों में है”। इसके साथ ही उन्होंने मंगल लक्ष्मी के मेकर्स से लेकर पूरी टीम को शुक्रिया बोला।
फैंस ने दी मुबारकबाद:
दीपिका ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह विडियो शेयर की तो उनके फैंस और टीवी स्टार उन्हें बधाईयां देने लगे। टीवी एक्ट्रेस उर्वशी उपाध्याय ने कैप्शन में लिखा “बहुत बहुत मुबारकबाद मेरी प्रिय” दीपिका ने रिप्लाई किया “थैंक यू उर्वशी जी” इसके अलावा उनके को स्टार चाइल्ड आर्टिस्ट रूहान कपूर और नेहा मिश्रा जैसे सितारों ने भी बधाईयां दी।
read more
बॉलीवुड रीमेक बनने से पहले देख डालें यह कोरियन फिल्म अब हिंदी में जानें क्या है यहाँ खास
Jugal Hansraj birthday : मोहब्ब्ते फिल्म का चॉकलेटी बॉय कहां है आज कल जुगल हंसराज