Dear X Upcoming K Drama:एक्शन क्राइम थ्रिलर और रोमांस से भरपूर कोरियन ड्रामा जिसका नाम डियर एक्स (Dear X) है, यह टीवीआईएनजी ओरिजिनल शो है, जिसके टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं। इस अपकमिंग ड्रामा को लेकर कैसी खबर सामने आई है जो आपको चौंकाने वाली हो सकती है। फैंस को शो के रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था लेकिन जो इस शो की रिलीज़िंग इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग अब इस शो को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ न करके पहले 2025 में होने वाले बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस शो को रिलीज़ किया जाएगा। जहाँ यह शो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेगा।
आपको बता दें कि डियर एक्स नाम के इस अपकमिंग कोरियन ड्रामा की कहानी एक वेबटून पर आधारित है जो मुख्य रूप से बेक आह जिन (किम यू जंग) की कहानी दिखाती है। बेक आह जिन एक बहुत ही फेमस अभिनेत्री होती है जो दूसरों का इस्तेमाल करते हुए अपने करियर की शुरुआत करती है और उसे कामयाबी के शिखर तक पहुँचा देती है लेकिन बाद में उसकी लाइफ में कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसकी वजह से उसे फिर से पतन का सामना करना पड़ता है।
इस रोमांटिक शो की कहानी मुख्य कलाकार बेक आह जिन के दोहरे पहलू को दिखाती है। इसके अलावा शो में मुख्य मेल कैरेक्टर के तौर पर यून जून सेओ (किम यंग डे) को दिखाया गया है जो बेक आह जिन की उसके पतन के समय मदद के लिए आगे आता है। इनके अलावा शो में और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिनमें किम डू हून और ली यूल यूम जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।

इस शो को 30वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ करने की घोषणा 11 अगस्त 2025 को शो की प्रोडक्शन टीम की तरफ से की गई है। ऐसा शो को आमंत्रण मिलने के बाद किया गया है जिसकी वजह से ये कहा जा सकता है कि ये खबर पूरी तरह से कन्फर्म है।
इस कोरियन शो को फेस्टिवल के ऑनस्क्रीन सेक्शन पर दिखाया जाएगा। इस ऑनस्क्रीन प्रीमियर में कई मोस्ट अवेटेड सीरीज़ के नाम शामिल हैं। फेस्टिवल में कुछ सिलेक्टेड एपिसोड को पहले दिखाया जाएगा जिससे लोगों को अट्रैक्ट किया जा सके शो की विशेष प्रारंभिक झलक के द्वारा।
बात करें अगर इस साल के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तो ये फेस्टिवल 17 से लेकर 26 सितंबर 2025 तक चलने वाला है। पहले इस फेस्टिवल में अपना प्रदर्शन करने के बाद शो को टीवीआईएनजी के प्लेटफॉर्म पर इसी साल नवंबर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
READ MORE
Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने क्रिप्टिक बर्थडे पोस्ट से बढ़ाई सोहेल कथुरिया से तलाक की अफवाहें”