Dear Hindi Dubbed Review by filmydrip

Dear Hindi Dubbed Review by filmydrip

Dear netflix:फिल्म को नेटफिलिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है कैसी है ये फिल्म क्या आपको इस फिल्म पर अपना टाइम खरचा करना चाहिए या नहीं आइयें इन सब चीज़ो के बारे में जानने की कोशिश करते है।

लोगो को अकसर खर्राटे मारने की आदत होती है जिससे उनके आस पास के लोग बहुत परेशान भी रहते है डिअर फिल्म में भी एक ऐसे करेक्टर दीपिका की कहानी को दिखाया गया है जिसको भी खर्राटे मारने की बहुत आदत होती है । यही एक वजह होती है जिस कारण से उसकी शादी नहीं होती है। अब खर्राटे मारने वाली लड़की से भला शादी कौन करेगा। आखिर कार उसकी शादी हो जाती है ।

पर खर्राटों की वजह से उसकी शादी शुदा ज़िंदगी में प्रॉब्लम होना शुरू हो जाती है। आगे किस तरह से फिल्म में ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है इसके लिए आपको ये फिल्म पूरी देखनी होगी फिल्म की अवधि की अगर बात की जाए तो ये फिल्म दो घंटे बारह मिनट की है जो की बहुत ज़ादा लम्बी नहीं है आराम से इस फिल्म को कम समय में देखा जा सकता है। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन को भी अच्छे से डब्ड किया गया है।

डिअर फिल्म को आप देख सकते है ये न ही बहुत अच्छी है न ही बुरी आप अपना टाइम पास कर सकते है इस फिल्म को देख कर इट्स डिसेंट फिल्म।

इससे पहले भी एक मलयालम फिल्म रिलीज़ की जा चुकी है इसका प्लाट भी कुछ इस तरह का ही था फिल्म का नाम था गुड नाईट वहा पर दिखाया गया था लड़का खर्राटे मारता था और डिअर फिल्म में लड़की को खर्राटे मारते हुए दिखाया गया है। पर दोनों फिल्मो की स्टोरी में बहुत अंतर है ये न ही एक दूसरे की कॉपी कही जा सकती है और न ही रीमेक।

बात करे डिअर फिल्म की स्क्रीन प्ले की तो फिल्म के पहले हिस्से में तो खर्राटे से रिलेटड प्रॉब्लम को अच्छे से दिखाया गया था पर फिल्म के दूसरे हिस्से में फिल्म की कहानी एक अलग तरह के ज़ोन में जाती हुई दिखती है हलाकि कनेक्ट तो होती है अपने पहले हिस्से से पर कुछ अलग ही स्टोरी चलने लग जाती है।

डिअर फिल्म आपकी आँखों से आंसू निकालने में सफल साबित होती है फिल्म में इमोशनल सीन को बहुत बढ़िया तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के क्लाइमेक्स के सीन में तो आप सौ परसेंट रोने वाले है। डिअर फिल्म के म्यूज़िक की बात की जाए तो वो ठीक है फिल्म के सभी कालाकारों की एक्टिंग अच्छी है पर बहुत अच्छी नहीं।

फिल्म शुरुवात में आपको थोड़ी स्लो लगने वाली है पर धीरे-धीरे अच्छी लगने लग जाती है। एक बार आप इस फिल्म को देख सकते है अगर आप के पास टाइम है तो।

Vivek Gomber: जुझारू अभिनेता जिसने पैर और पीठ में चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment