Deadpool & Wolverine REVIEW in hindi 26 july:मार्वल स्टूडियो और डायरेक्टर Shawn Levy की फिल्म Deadpool & Wolverine आज से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है क्या आप को इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं आइये जानते है हम अपने इस आर्टिकल में। दो घंटे आठ मिनट की फिल्म की लेंथ है। फिल्म को काफी फ़ास्ट रक्खा गया है Deadpool & Wolverine में मल्टी वर्स के कॉन्सेप्ट को भी दिखाया गया है वो भी डेड पूल के पागल पन के साथ ।
इस फिल्म से आपको वो सब कुछ मिलने वाला है जो की आपने एक्सपेक्ट किया था फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है के उस यूनिवर्स को ट्रिब्यूट दिया गया है जिसने इन दोनों करेक्टरो को फेमस बनाया है। Shawn Levy ने अपने डायरेक्शन से हम सब का दिल जीता और Ryan Reynolds ,Hugh Jackman ने अपने अभिनय से बता दिया के लोग इनके फैन है थे और आगे भी रहने वाले है।
आप एक सुपर हीरो फैन न भी हो फिर इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म को एडल्ट कैटेगरी में रक्खा गया है इसलिए आपको इस फिल्म को बच्चो को नहीं दिखानी है फिल्म में जितने भी खून खराबे वाले सीन दिखाए गये है उनको cgi और vfx से ही बनाया गया है। डायरेक्टर Shawn Levy को इस बात की समझ बहुत अच्छे से है के एक्शन कॉमेडी और सुपर हीरो इन तीनो को मिक्स करके किस तरह से इमोशनल वे में दर्शको के सामने प्रस्तुत करना है।
अगर आप डेड पूल फैन है तो इस फिल्म को देख कर निकलने पर आप वॉल्वरिन के फैन हो जायेगे कॉमेडी और गली गलौज करता हुआ सबको मारता हुआ ये है असली वॉल्वरिन। फिल्म की हिंदी डबिंग में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी हमें देखने को नहीं मिलती है ख़ास कर अगर तारीफ की जाये डबिंग मास्टर संकेत महातेरे की।
कसेंड्रा नोवा के करेक्टर को निभाने वाली एमा कोरिन की बात की जाये तो इन्होने एक भयानक और खतरनाक विलन वाली फील दर्शको को करवाया है।फिल्म के राइटर पर नज़र डाले तो Ryan Reynolds ,Rhett Reese ,Paul Wernick,Shawn Levy,Zeb Wells फिल्म में हमे डेडपूल का टच देखने को मिलता है और इसके साथ ही हमें अच्छे जोक और वो कैमियो जिनको हमने सोचा भी न था।
अभी तक उस तरह की फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर हाइप नहीं मिली थी पर अब भारत के साथ पूरी दुनिया में इस फिल्म को लेकर पागल पन देखने को मिलने वाला है। अगर आपको इस फिल्म का असल में मज़ा लेना है तो फिल्म देखने के लिय सिनेमा घर में ही जाना होगा जहा आपको वो कैमयो देखने को मिलने वाले है जिनके बारे में अगर आपको पहले से पता होता तो फिल्म के लिए और पागल पन बड़ जायगा ।
Deadpool & Wolverine को अगर रोटन टमाटो पर देखे तो इसको 81 % क्रिटिक्स की तरफ से रेटिंग दी गई है जो की बहुत अच्छी है। दुनिया के ज़ादा तर क्रिटिक्स ने ये ही कहा है के Deadpool & Wolverine एक अल्टीमेट मार्वल फिल्म है जिसको दुनिया में हर एक फैन देखना चाहता था। मार्वल ने इस बार एक अच्छी स्क्रिप को अच्छे कास्ट के साथ बना कर हमारे सामने प्रजेंट किया है।
जिन लोगो ने मार्वल कॉमिक को पड़ा है या पढ़ने के शौक़ीन है उनके लिए इस फिल्म में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है जो उन्हें कॉमिक बुक की याद जरुर दिलाएगा। कम टाइम में फिल्म में बहुत कुछ दिखाना वो भी फ़ास्ट जिसकी जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम है। कहानी के बारे में हम आपको कुछ नहीं बतायेगे वो आपको सिनेमा घरो में जाकर ही देखना होगी।