Janiye kaise Shwarma ki sale badha di is movie ne! Deadpool vs Wolverine ending explain!

Deadpool vs Wolverine ending explain

Deadpool vs Wolverine ending explain:दोस्तो आज हम बात करेंगे 26 july को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म डेडपुल वर्सेज वूलवरीन की ये अपनी व्रेंचआईज़ी का दूसरा पार्ट है जो मार्वल्स स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनाया गई है।

इस फिल्म को देखने के बाद आपके मन में कई सवाल उठ सकते है जिनके जवाब आपको अधूरे अधूरे से लगते होगे ।
तो टेंशन लेने वाली बात नही, उन्ही अधूरे सवाल को पूरा करने के लिए आ गए हैं हम।
फ़िल्म की एंडिंग में बहुत से अधूरे सवाल है जिसे समझने के लिए आपको पहले इसके कैरेक्टर्स को अच्छे से समझना होगा।


जिसे मिस्टर पैराडॉक्स जो की टी वी ए के लिए काम करता है और जो भी टाइम लाइन में गड़बड़ी दिखती थी तो ये लोग उस टाइम लाइन को खत्म कर देते थे ,लेकिन जब से टी वी ए की गद्दी लोकी ने संभाली है तब से इनके काम करने का तरीका चेंज हो गया है
टाइमलाइन में अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे छेड़ा नही जाता है,जो की पैरेडॉक्स को बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा ।
मूवी के एंड में एवेंजर्स मूवी के एक बहुत फेमस सीन को भी दिखाया गया है जिसमे एवेंजर्स की टीम साथ बैठ कर शावरमा खा रहे होते है ।
दोस्तो हम आपको बता दे इस सीन को फिल्म में देखने के बाद अमेरिका में शावरमा बहुत फेमस हो गया था और इसकी सेल तेजी से बढ़ गई थी ।
फिल्म को देख कर ये कयास भी लगाए जा रहे की इन दोनो को हम जल्दी ही इसके तीसरे पार्ट में भी देख सकते हैं,
क्युकी फिल्म की एंडिंग में ये दोनो ब्लाइंड एल के अपार्टमेंट में साथ में रहते दिखाई देते हैं।

बात करे पोस्ट क्रेडिट सीन की तो जैसे की आप जानते हैं एवेंजर्स फिल्म में कैप्टन अमेरिका सभी लोगो को लैंग्वेज सही रखने के बारे में बार बार बोलता रहता है लेकिन इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका ने डेड पूल से ज्यादा गलियां दी हैं।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment