अलग-अलग टाइम जोन इंसान एक दिमाग को घुमा देने वाली कहानी Dark Matter Series Review in hindi

Dark Matter Series Review in hindi

Dark Matter Series apple plus:डार्क मैटर एप्पल टीवी पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये एक तरह की साइंस फिक्शन मिस्ट्री थिरलर फिल्म है जिसको एप्पल प्लस पर रिलीज़ किया गया है। इस सीरीज के आपको टोटल नौ एपिसोड देखने को मिलने वाले है। पर अभी आप को सिर्फ एप्पल टीवी पर इसके पहले दो एपिसोड ही देखने को मिलने वाले है। बाकी के एपिसोड को हर हफ्ते रिलीज़ किया जाने वाला है। जानेगे के पहले दो एपिसोड में हमें क्या-क्या देखने को मिलता है इस सीरीज में।

इस सीरीज में हमें फ़िज़िक्स के प्रोफेसर जैसन की कहानी को दिखाया गया है। इनकी ज़िंदगी में उस टाइम फेर बदल आ जाता है जब इनके जैसा ही एक इंसान दूसरे टाइम ज़ोन से आकर इनकी जगह ले लेता है। और जैसन को वो इंसान अपने टाइम ज़ोन में भेज देता है। उसके बाद जो जैसन के साथ होता है उसे देखने के लिए आपको ये सीरीज देखना होगी।

डार्क मैटर एक हाई कॉन्सेप्ट सीरीज है। इस सीरीज का कॉन्सेप्ट की बात की जाए तो वो बहुत इंटरस्टिंग कॉन्सेप्ट है। पर इस कॉन्सेप्ट में कुछ नया पन देखने को नहीं मिलता है। इस तरह की स्टोरी हमारे सामने मरवाल मूवी कई बार पेश कर चुका है। इसके इलावा भी बहुत सी साइंस फिक्शन फिल्मो में हमें इसी तरह का कांसेप्ट देखने को मिला है। अगर आपने काउंटर पार्ट सीरीज देखि होगी तो ये फिल्म आप को काउंटर पार्ट सीरीज के जैसी ही लगने वाली है।

अगर आप एक प्रो साइंस फिक्शन देखने वाले दर्शक है तब आपको इस फिल्म की स्टोरी में कुछ भी नया पन जैसा देखना को नहीं मिलने वाला क्युके इस तरह की बहुत सी फिल्मे आप पहले ही देख चुके होंगे बात करे अगर कोरियन सीरीज की तो बहुत से कोरियन ड्रामा में भी इस तरह की स्टोरी दिखाई जा चुकी है।

अगर आपने इस तरह की साइंस फिक्शन फिल्मे नहीं देखि है तब आपको ये फिल्म अच्छी लगेगी और इंटरेस्टिंग भी लगने वाली है। पर जिस तरह से इस सीरीज का एपिसोड 2 को खत्म किया गया है उसे देख कर ऐसा ज़रूर लगता है के हमें अब इसका तीसरा एपिसोड देखना पड़ेगा क्युके कुछ इस तरह से दूसरे एपिसोड को खत्म किया जाता है ताकि आपकी तीसरे एपिसोड को देखने की एक्ससाइटमेंट बनी रहे।

अब देखना ये है इस सीरीज के तीसरे एपिसोड में क्या आगे फिल्म कुछ इस डायरेक्शन में जाती हुई हमें नज़र आएगी जो की पहले हमने कभी न देखा हुआ हो। फ़िलहाल आप इसके पहले दो एपिसोड देख सकते ये एपिसोड बस ओके सा स्टार्ट मान कर चले हो सकता है आगे चलकर हमें कुछ थ्रिल देखने को मिले।

एक बात तो १००% शियोर है के अगर आपने साइंस फिक्शन ड्रामा को ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं किया होगा तो ये शो आपको बहुत मज़ा देने वाला है। एक्टर की परफॉर्मेंस ,प्रोडक्शन, सिनेमाटोग्राफी सबकुछ फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है। इन दोने एपिसोड में अभी हमें करेक्टर से मिलवाया ही जा रहा है।


फैमिली और बच्चो के साथ इस शो को ना देखे क्यूंकि शो में हमें किसिंग सीन भर-भर के देखने को मिलने वाले है अगर आपको ये सीरीज देखना है तो अकेले में बैठ कर देखे सीरीज का पूरा रिव्यु आप को जल्द ही पढ़ने को मिलेगा हमारी वेबसाइट पर शुर्किया हमारे इस आर्टिकल को अपना कीमती टाइम देने के लिए।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment