Dark Matter Series Review:डार्क मैटर फिल्म को एप्पल प्लस पर रिलीज़ कर दिया गया है ये फिल्म एक साइंस फिक्शन है। बात करें अगर इस फिल्म की डबिंग की तो अभी इसको हिंदी में डब्ड नहीं किया गया है पर आप इस सीरीज को अभी हिंदी सबटाइटल के साथ देख सकते है। आखिर क्या है इस सीरीज की कहानी क्या आपको इस सीरीज को अपना कीमती टाइम देना चाहिए या नहीं आइये जानते है हम अपने इस आर्टिकल में।
फिल्म में दिखाई गयी है एक प्रोफ़ेसर की कहानी को जिनका नाम होता है प्रोफ़ेसर जेसन ,कहानी में टिविस्ट तब आता है जब एक दूसरे ग्रह से आया हुआ इंसान जेसन के रूप को ग्रहण कर लेता है। अब इसके बाद जेसन की जिंदगी में किस तरह के ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है इन सब चीज़ो को देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
डार्क मैटर सीरीज को एक किताब से लिया गया है ये सीरीज आपको इंटरटेनमेंट तो देती है पर अगर कहा जाये तो इसकी स्क्रिप्ट उतनी अच्छी नहीं जितनी की हो सकती थी बहुत स्मार्ट तरह से इसको नहीं लिखा गया है।
इस सीरीज में मल्टीवर्स कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है सीरीज के मेन करेक्टर जैसेन को अलग -अलग तरह की डाइमेंशन में ट्रेवल करते हुए दिखाया गया है। ये सब करने से जेसन को किस तरह से फायदे और नुकसान होते है ये सब आप इस सीरीज में देख सकते है। अगर आप को साइंस फिक्शन फिल्मे देखना पसंद है तो इस शो के पहले दो एपिसोड से ही आपके अंदर इंटरेस्ट आएगा आगे के एपिसोड को देखने का।
सीरीज में ऐसे तो बहुत से ट्विस्ट देखने को मिलते है पर सीरीज के एपिसोड आठ में कुछ हट कर ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है। हर एपिसोड को कुछ इस तरह से खतम किया गया है ताकि आप अगले एपिसोड को देखे।
सीरीज में अगर लॉजिक को ढूंढा जाए तो वो आपको ज़ादा नज़र नहीं आने वाला है तब हमारा तो यही मानना है के सीरीज देखते समय आपको अपना ज़ादा दिमाग नहीं लगाना है। सीरीज में आपको बहुत से लूप होल देखने को मिल जाते है। कही न कही सीरीज को देखते समय आपको ऐसा लगेगा की कहानी को थोड़ा खीचा गया है। हमारा ये मानना है के सीरीज को सात एपिसोड में ही खत्म किया जा सकता था।
सीरीज देखते टाइम पर जेसन के रिलेशन और उसकी फैमिली से आप इमोशनली तौर पर खुद को नहीं जोड़ पाते जिसको हम इस सीरीज का वीक पॉइंट मान सकते है अगर एक्टिंग की बात की जाये तो सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही बढ़िया एक्टिंग की है। सीरीज का म्यूज़िक और प्रोडक्शन वर्क भी बहुत अच्छा है। बस आप को ये नहीं सोचना है सीरीज देखते टाइम के ये सीरीज आपके दिमाग को हिला कर रख देगी। इस शो का सीजन २ भी हमें देखने को मिलेगा।
शो को फैमिली के साथ न ही देखे तो अच्छा है। क्युकी फिल्म में बहुत से किसिंग सीन है
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है दस में से आठ स्टार