Daredevil Born Again trailer breakdown in hindi:साल 2018 में आया शो डेयरडेविल जोकि नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सिरीज़ थी, जिसमें हमें टोटल 13 पार्ट देखने को मिलते हैं। दर्शकों द्वारा इसे खासा पसंद भी किया गया पर इसके बावजूद शो का अगला सीज़न नहीं लाया गया।
पर अब फाइनली 5 साल बाद इसकी अगली कड़ी को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ‘डेयर डेविल बोर्न अगेन‘ के नाम से लाने की तैयारी में है। इसका पहला ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। जो देखने में इसके पिछले भाग से भी ज़्यादा मज़ेदार है,क्योंकि इस बार इसे लोकी २ के डायरेक्टर डारियो स्कारडापेन, मैट कॉर्मन, क्रिस ऑर्ड ने निर्देशित किया है,जिससे एंटरटेनमेंट के गारंटी तो तय है।
सीज़न 1 रीकैप-
कहानी मुख्य रूप से शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने पर आधारित है जिसके लिए (विनसेंट) ‘किंगपिन’ नाम का व्यक्ति कदम बढ़ाता है और एक ऐसे इंसान की तलाश में निकलता है,जो बुरे लोगों को खत्म कर सके।
इसी दौरान विनसेंट की मुलाकात ‘मैट मर्डॉक’ (चार्ली कॉक्स) नाम के एक ऐसे इंसान से होती है जो देख नहीं सकता हालाकि बुराई से लड़ने का जज्बा उसमें कूट कूट के भरा था। भले ही वह आंखों से ब्लाइंड है पर बचपन से इतना ट्रेंड है, जिससे उसे असल जिंदगी में कोई दिक्कत नहीं होती। जिससे ये दोनो मिलकर बुरे लोगों को खत्म करने का काम करते थे।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
डेयर डेविल बोर्न अगेन के ट्रेलर की शुरुआत मैट मर्डॉक और विनसेंट की आपसी बात चीत से शुरू होती है,जिसमे ये दोनो एक कैफे में बैठकर यह डिस्कस कर रहे होते की अब विनसेंट मेयर का चुनाव लड़ेगा,जिसे जीतने के बाद वह कुछ ऐसे रूल लागू करेगा,जो सीधे तौर पर बुरे लोगों को इस शहर से मिटा देंगे।
जिसका कारण यह है कि क्राइम इनके शहर पर, दिन पर दिन हावी होता चला जा रहा। इस बार मर्डॉक के सूट को भी थोड़ा अपडेट किया गया है जो देखने में अलग नजर आता है।आगे की कहानी जानने के लिए हमें इस शो के रिलीज़ का इंतेज़ार करना होगा।
रिलीज़ डेट-
इसी साल के क्वार्टर में यानी 4 मार्च 2025 के दिन डेयरडेविल बोर्न अगेन शो को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा। फ़िलहाल इसके कितने एपिसोड्स को रिलीज़ किया जाएगा, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है,क्योंकि आमतौर पर हॉटस्टार अपने सभी एपिसोड्स को एक साथ कभी लाइव नहीं करता है।
READ MORE