क्या बच पायेगी गहरे एकान्त समुन्द्र से यह लड़की जानिए फुल रिव्यु इस सर्वाइवल थ्रिलर का

Dangerous Waters Review Hindi

Dangerous Waters Review Hindi:एक घंटा 41 मिनट की अमेरिकन थ्रिलर सर्वाइवल फिल्म डेंजरस वाटर्स 13 अक्टूबर 2023 को अंग्रेजी भाषा में रिलीज की गई थी अब आखिरकार काफी इंतज़ार के बाद यह फिल्म आपको हिंदी डब्ड के साथ लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी डेंजरस वाटर्स आप 3 जनवरी 2025 से लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में स्ट्रीम कर सकेंगे।

कैसी है डेंजरस वाटर्स

जॉन बार के निर्देशन और मार्ग जंक्शन के द्वारा लिखी गई यह फिल्म एक एक्शन सर्वाइवल थ्रिलर है।

कहानी

मां बेटी और मां का बॉयफ्रेंड कहानी,इन तीन लोगों के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देती है। यह तीनों लोग समुद्र में अपनी बोट से एक ट्रिप के लिए निकलते हैं। कहानी में ट्विस्ट उस समय आ जाता है, जब कुछ लोग इनके जहाज पर हमला कर देते हैं।अब यह पूरी तरह से दुनिया से अलग हो चुके हैं क्युकी उनके मोबाइल में सिग्नल नहीं है यह किसी को मैसेज नहीं दे सकते और जाना किधर है यह भी नहीं पता है।

अब सवाल यह उठता है कि अटैक करने वाले लोग कौन है, कौन है यह लोग जिसने इनके बोट पर अटैक करके लड़की की मां को मार दिया है किस तरह से लड़की समुद्र में फसी रहने के बावजूद सरवाइव करती है और बचकर बाहर निकलती है। यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

फिल्म में हमें बहुत ज्यादा एक्शन तो देखने को नहीं मिलेगा पर जो भी देखने को मिलता है वह ठीक-ठाक ही है कहानी का पूरा फोकस इसके सर्वाइवल पर ही रखा गया है फिल्म के कई हिस्सों में आपको टेंशन क्रिएट होता दिखेगा।

यह फिल्म प्रिडिक्टेबल नहीं है आप अंदाजा नहीं लगा सकते की लास्ट में क्या दिखाया जाने वाला है। एक अच्छी स्क्रिप्ट को मेकर ने सही ढंग से प्रजेंट नहीं किया जिस वजह से कहानी थोड़ी स्लो और लम्बी लगती है।कहानी में बहुत सारे बेमतलब के सीन है इनको आसानी से कट किया जा सकता था जो की नहीं किया गया।

टेक्निकल एक्सपेक्ट

प्रोडक्शन क्वालिटी एक्टरों की परफॉर्मेंस डीसेंट है कहानी का पूरा फोकस ‘ओडेया रश’ पर रखा गया है और इन्होंने इस पूरी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिया है। फिल्म का बीजीएम सिनेमैटोग्राफी कलर ग्रेडिंग अच्छा है जो इसको और अच्छा बनाने में मदद करता है।

निष्कर्ष

फिल्म को अच्छे से हिंदी में डब्ड किया गया है। कुछ एडल्ट सीन और लैंग्वेज होने की वजह से आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें अगर आपके पास इस हफ्ते देखने लायक कुछ भी नहीं है तब आप इसको अपना समय दे सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दे जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

The Pickle FACTORY Review:देहरादून के खूबसूरत नजारों के साथ,फ्री में देखे यह खूबसूरत वेबसिरिज

बिना एक पैसा खर्च किए देखें चार नई फिल्में ,इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्दी करें

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment