साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर,1 घंटा 38 मिनट के रनिंग टाइम वाली

Dangerous Animals Review

Dangerous Animals Review:1 घंटा 38 मिनट के रनिंग टाइम वाली साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म जिसे 6 जून 2025 को ऑस्ट्रेलियाई सिनेमाघर में रिलीज किया गया था, दर्शकों को ये फिल्म बहुत ज़्यादा पसंद आयी थी।

हॉरर थ्रीलर जोनर में एक अच्छी फिल्म है जिसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से था।उन दर्शकों के लिए अच्छी खबर है जो इस तरह की फिल्मों में इंटरेस्ट रखते है। अब ये फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ कर दी गई है।लेकिन साथ मे एक प्रॉब्लम भी है अभी ये अपने ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज की गई है हिंदी डब में अवेलेबल नहीं है।

फिल्म के डायरेक्टर है सीन ब्यरने और कहानी लिखी है निक लेपार्ड ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में आपको Hassie Harrison, Jai Courtney, Josh Heuston के साथ और भी कई साइड लेकिन इम्पोर्टेन्ट करैक्टर देखने को मिलेंगे जैसे- Ella Newton, Liam Greinke,Rob Carlton, Ali Basoka,Michael Goldman, Carla Haynes,Dylan Eastland, Jon Quested,James Munn, Ryland Pearson-McManus आदि।

डेंजरस एनिमल्स स्टोरी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन कलाकारों के साथ आगे बढ़ती है जो एक बहुत बड़ी बोट में समुद्र की यात्रा कर रहे हैं लेकिन इन तीनों के साथ कुछ ऐसा बहुत बुरा हो जाता है जिसकी वजह से तीनों की जान खतरे में पड़ जाती है। क्या यह तीनों अपनी जान को बचा पाएंगे और अगर बचाएंगे तो आखिर कैसे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

जिन लोगों को हॉरर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है उनके लिए यह फिल्म काफी इंटरेस्टिंग है लेकिन इस फिल्म को देखने से पहले आपको इसका ट्रेलर नहीं देखना है क्योंकि ट्रेलर देखने से कहानी पूरी तरह से रिवील हो जाती है। आपको डायरेक्ट इस फिल्म को देखना है जो शुरुआत से ही कहानी से आपको पूरी तरह से जोड़ लेगी।

एक्टर्स की एक्टिंग और मेकर्स का बेस्ट वर्क इस फिल्म में देखने को मिलेगा। सर्वाइवल थ्रिलर के जोनर में एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्टेड फील करेंगे। जिस तरह से तीनों कैरेक्टर सरवाइव करते हैं आप इमोशनली उनसे जुड़ जाएंगे।

लेकिन यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली नहीं है क्योंकि इसमें कई न्यूड सीन्स दिखाए गए हैं जिसकी वजह से इसे फैमिली के साथ बिलकुल भी नहीं देखना है।कहानी भय ज़्यादा ग्रिपिंग है जो आपको लास्ट तक जोड़े रखने का काम करती है।

निष्कर्ष:

अगर आपको ब्रूटालिटी से भरपूर सर्वाइवल थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए ही है जिसमे बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी देखने को मिलती है फिल्म बीजीएम और कैमरा वर्क काफी अच्छा है जो फिल्म देखने में आपको अच्छा फील कराएगा।

ब्लड वायलेंस और थ्रीलिंग सीन्स वाली फिल्मे पसंद करने वालों को एक बार यह फिल्म जरूर ट्राई करनी चाहिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार थ्रीलिंग एलिमेंट और एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग की वजह से दी जाती है।

READ MORE

Arabia kadali OTT : मछुआरों की गलती से शुरू हुआ सर्वाइवल थ्रिलर जाने शो के बारे में सब कुछ

The Front Line Review: युद्ध वाली अच्छी कोरियन फिल्म”

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now