Dacoit A Love Story Telugu trailer breakdown:तेलुगू इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आदीवी शीश, श्रुति हसन और मृणाल ठाकुर नए साल पर लेकर आ रहे हैं बड़ा धमाका, फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ के रूप में। जिसका पहला ट्रेलर कल 16 दिसंबर के दिन शाम 6 बजे लॉन्च किया गया है।
जिसे तेलुगू के साथ साथ हिंदी तमिल मलयालम कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। एक्टर आदीवी शीश जो अपनी साल 2022 में आई फिल्म ‘हिट द सेकंड केस’ के लिए काफी प्रसिद्ध हुए। साथ ही फिल्म में श्रुति हसन भी देखने को मिलेंगी, जो कि बॉलीवुड में काफी लंबे समय से बहुत सारी फिल्में कर चुकी हैं।
और किसी भी पहचान की मोहताज नहीं। साथ ही फिल्म में मृणाल ठाकुर भी देखने को मिलती हैं। जिन्हें आपने साल 2022 में आई फिल्म सीतारमन में दुलक़र सलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देखा होगा।
कैसी होगी फिल्म की कहानी-
फिलहाल फिल्म का फर्स्ट ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें कहानी के बारे में बिल्कुल भी दिखाया नहीं गया। हालांकि ट्रेलर देखकर इसके कुछ तत्वों के बारे में चर्चा की जा सकती है। जैसे मूवी में श्रुति हसन और आदीवी एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं। कहानी पूरी तरह से एक्शन पैक है, जिसे काफी बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है।
रिलीज डेट-
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है जिसकी सूचना इस ट्रेलर के खत्म होने पर दी गई है। फिल्म का डायरेक्शन सुनील देव ने किया है। जिन्होंने इससे पहले साल 2020 में आर माधवन की फिल्म निशब्द में सिनेमैटोग्राफी की है।
READ MORE
bhool bhulaiyaa 3 होगी इस दिन रिलीज़ क्या आप तैयार हैं