कोरियन इंडस्ट्री आज के युवाओं के दिल और दिमाग़ पर पूरी तरह से राज कर रही है फिर चाहे वो कोरियन ड्रामा हो या फिर उससे प्रेरित कोरियन फैशन ट्रेंड इंडिया सहित कई देशों में लोग इनके दीवाने है। लेकिन शायद हम में से बहुत से लोग कोरियन पीपल से जुड़ा ये बड़ा सच आज भी नहीं जानते है कि कोरिया में रहने वाले हर बंदे को चाहे वो कितना बड़ा सेलिब्रिटी हो या फिर एक ऍम बंदा,अपनी लाइफ में एक बार सेना में ज़रूर शामिल होना पड़ता है देश की सेवा के लिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा ही ड्रामा सजेस्ट करने जा रहे हैं जिसकी कहानी कोरिया की इस पूरी प्रक्रिया को दिखाती है कि किस तरह कुछ लोग सेना में शामिल तो हो जाते हैं लेकिन फिर उससे बचने के लिए क्या करते हैं और फिर ऐसे छुपने वाले लोगों के साथ क्या किया जाता है।
क्या है ड्रामा का नाम?
इस कोरियन ड्रामा का नाम है डी.पी. जिसकी कहानी की मेन थीम है कोरिया की सेना में शामिल उन लोगों को पकड़ना और उनका पता लगाना जो छुट्टी लेकर घर आते है और छुट्टी खत्म होने पर वापस नहीं जाते या फिर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो बिना छुट्टी लिए वहां से भाग निकलते हैं। ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने के लिए इस शो का मेन करैक्टर पूरी टीम के साथ मिलकर काम करता है।
सेना में शामिल होने के लिए 18 से 28 वर्ष की आयु के बीच के लोगों को रखा गया है जिसे हाल ही में 30 तक बढ़ा दिया गया है। इन सेनानियों को 18 से 21 महीने तक अपनी सेवा देनी होती है। शो की कहानी एक्शन से भरपूर है जिसे देखने के लिए आपको इसके दो सीजन देखने होंगे।जिसमें रियल लाइफ एक्सपीरियंस को दिखाया गया है। इस ड्रामा की कहानी किम बो टोंग के लेज़ीन बेडरूम डीपी डॉग्स डे पर आधारित है जिसे लेखक ने खुद अपने सैन्य एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा है।
शो की पेसिंग एक दम फ़ास्ट है जिसकी वजह से शो बिलकुल भी बोरिंग फील नहीं होगा।पहले सीजन में कहानी बिल्ड अप होती हुई दिखाई गई है वहीं दूसरे सीजन में कोरियाई सेना से जुड़ी कुछ ऐसी सच्चाइयों को दिखाया गया है कि अगर आप उनके बारे में जान लेंगे तो कभी भी सेना में भर्ती होना नहीं चाहेंगे। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दोनों सीजन हिंदी डब में अवेलेबल है।जिनकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे।
सीजन 1 के 6 एपिसोड जिन्हें 27 अगस्त 2021 को रिलीज किया गया था और दूसरे सीजन के भी 6 एपिसोड बनाये गए है जिसे 28 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया था।कोरियन ड्रामा का नया एक्सपीरियंस चाहते है तो ये शो आपके लिए है जिसमें Jung Hae In,Koo Kyo Hwan,Kim Sung Kyun,Son Suk Ku,Hong Kyung और Jo Hyun Chul जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईएमडीबी पर इस शो को 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है।
READ MORE