D P Korean Drama: कोरिया के हर बंदे के लिए सेना में शामिल होना है ज़रूरी?

D P Korean Drama

कोरियन इंडस्ट्री आज के युवाओं के दिल और दिमाग़ पर पूरी तरह से राज कर रही है फिर चाहे वो कोरियन ड्रामा हो या फिर उससे प्रेरित कोरियन फैशन ट्रेंड इंडिया सहित कई देशों में लोग इनके दीवाने है। लेकिन शायद हम में से बहुत से लोग कोरियन पीपल से जुड़ा ये बड़ा सच आज भी नहीं जानते है कि कोरिया में रहने वाले हर बंदे को चाहे वो कितना बड़ा सेलिब्रिटी हो या फिर एक ऍम बंदा,अपनी लाइफ में एक बार सेना में ज़रूर शामिल होना पड़ता है देश की सेवा के लिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा ही ड्रामा सजेस्ट करने जा रहे हैं जिसकी कहानी कोरिया की इस पूरी प्रक्रिया को दिखाती है कि किस तरह कुछ लोग सेना में शामिल तो हो जाते हैं लेकिन फिर उससे बचने के लिए क्या करते हैं और फिर ऐसे छुपने वाले लोगों के साथ क्या किया जाता है।

क्या है ड्रामा का नाम?

इस कोरियन ड्रामा का नाम है डी.पी. जिसकी कहानी की मेन थीम है कोरिया की सेना में शामिल उन लोगों को पकड़ना और उनका पता लगाना जो छुट्टी लेकर घर आते है और छुट्टी खत्म होने पर वापस नहीं जाते या फिर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो बिना छुट्टी लिए वहां से भाग निकलते हैं। ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने के लिए इस शो का मेन करैक्टर पूरी टीम के साथ मिलकर काम करता है।

सेना में शामिल होने के लिए 18 से 28 वर्ष की आयु के बीच के लोगों को रखा गया है जिसे हाल ही में 30 तक बढ़ा दिया गया है। इन सेनानियों को 18 से 21 महीने तक अपनी सेवा देनी होती है। शो की कहानी एक्शन से भरपूर है जिसे देखने के लिए आपको इसके दो सीजन देखने होंगे।जिसमें रियल लाइफ एक्सपीरियंस को दिखाया गया है। इस ड्रामा की कहानी किम बो टोंग के लेज़ीन बेडरूम डीपी डॉग्स डे पर आधारित है जिसे लेखक ने खुद अपने सैन्य एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा है।

शो की पेसिंग एक दम फ़ास्ट है जिसकी वजह से शो बिलकुल भी बोरिंग फील नहीं होगा।पहले सीजन में कहानी बिल्ड अप होती हुई दिखाई गई है वहीं दूसरे सीजन में कोरियाई सेना से जुड़ी कुछ ऐसी सच्चाइयों को दिखाया गया है कि अगर आप उनके बारे में जान लेंगे तो कभी भी सेना में भर्ती होना नहीं चाहेंगे। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दोनों सीजन हिंदी डब में अवेलेबल है।जिनकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे।

सीजन 1 के 6 एपिसोड जिन्हें 27 अगस्त 2021 को रिलीज किया गया था और दूसरे सीजन के भी 6 एपिसोड बनाये गए है जिसे 28 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया था।कोरियन ड्रामा का नया एक्सपीरियंस चाहते है तो ये शो आपके लिए है जिसमें Jung Hae In,Koo Kyo Hwan,Kim Sung Kyun,Son Suk Ku,Hong Kyung और Jo Hyun Chul जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईएमडीबी पर इस शो को 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Katrina Kaif Birthday 2025: कैटरीना कैफ ने की इन एक्टर के साथ सबसे ज्यादा फिल्में रियल लाइफ़ में भी फैंस चाहते थे ये जोड़ी

Badass Ravi Kumar: 5 महीने बाद भी ओटीटी पर क्यों नहीं ?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now