Criminal Code Season 2 Review hindi: क्या पहले सीजन की तरह 71 से अधिक देशों में टॉप 10 शोज में जगह बना पाएगा सीजन 2?

Criminal Code Season 2 Review hindi

क्राईम एक्शन और थ्रिलर से भरपूर एक ब्राज़ीलियन शो जिसका नाम “क्रिमिनल कोड” है, नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर इसके सीजन 2 को 4 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है। शो के सीजन 1 को इनिशियली 14 नवंबर 2023 को ओरिजिनल लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और अब सीजन 2 को भी रिलीज़ कर दिया गया है। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इसके सीजन 2 को हिंदी डब में रिलीज करने का फैसला किया था यही रीजन रहा की पहले सीजन वन को हिंदी डब में रिलीज किया गया।

क्रिमिनल कोड सीजन 1 की हिंदी डब रिलीज़ के बाद 4 जून 2025 को क्रिमिनल कोड के सीजन 2 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ इंग्लिश ब्राजीलियन और पुर्तगाली भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है। यह शो नेटफ्लिक्स पर आपको इंग्लिश के साथ और भी सबटाइटल में देखने को मिल जाएगा।

नेटफ्लिक्स ने पहले सीजन वन को हिंदी में रिलीज किया है इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि सीजन 2 की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है जहां सीजन वन का एंड हुआ था। सीजन 2 की कहानी को अच्छे से समझा जा सके इसके लिए जरूरी है कि पहले आप सीजन वन को देखें। अगर आपने अभी तक सीजन वन को नहीं देखा है तो हम आपको संक्षिप्त में बताते हैं सीजन वन की कहानी।

क्रिमिनल कोड सीजन 1 स्टोरी:

इस सीरीज के सीजन वन की कहानी की शुरुआत ब्राजील के बॉर्डर से होती है जहां पर बहुत सारे क्रिमिनल रह रहे होते हैं ये सब मिलकर एक बैंक के अंदर रोबरी करते हैं जिसके बाद दो फेडरल पुलिस ऑफिसर्स को इस ड्यूटी पर लगाया जाता है कि उन क्रिमिनल का पता लगाया जाए के वह कौन लोग हैं जिन्होंने बैंक में रोबरी की है।

क्रिमिनल कोड सीजन 2 स्टोरी:

सीजन 2 की कहानी इन्वेस्टीगेटर्स के साथ आगे बढ़ती ह जो अभी भी उन क्रिमिनल्स का पता लगा रहे है। सीजन वन में बैंक रॉबरी के लिए ज़िम्मेदार क्रिमिनल्स का पता अभी भी इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर्स के द्वारा नहीं लग पाया है। क्या सीजन 2 में ये जाँच अपने लास्ट तक पहुंचेगी और क्रिमिनल्स का पता लग पायेगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो के सीजन 2 कों देखना होगा।

क्रिमिनल कोड सीजन 3 कन्फर्म:

जिस तरह से मेकर्स ने इस सीजन के लास्ट एपीसोड को ओपन एंडिंग के साथ खत्म किया है, सम्भवतः इसका सीजन 3 भी दर्शकों के लिए जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

पूरी सीरीज को बहुत सारे थ्रिलिंग सीन के साथ रिप्रेजेंट किया गया है। जिन लोगों को एक्शन क्राईम थ्रिलर से भरपूर कहानी देखना पसंद है उन्हें यह सीरीज भी बहुत ज्यादा पसंद आयेगी। लेकिन उसके साथ एक पॉइंट यह भी जुड़ता है कि अगर आप प्रो ऑडियंस है तो यह सीरीज आपको बहुत ज्यादा पसंद नहीं आएगी।कहानी इतने ज़्यादा स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ती है कि कई जगह पर आपको बोर भी करेगी।लेकिन अगर हिंदी डबिंग की बात करें तो अच्छी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स ने इस शो कों रिलीज़ किया है।

निष्कर्ष

ब्राज़ील की सच्ची घटना पर बना ये शो जिसे हैइटर धलिया और लियोनार्डो लेविस ने जीवंत रूप दिया है, ये शो आपको पूरा मज़ा देगा अगर आपको सच्ची घटना पर बने एक्शन क्राइम और थ्रीलर से भरपूर शो देखना पसंद है तो। imdb पर इस शो को 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

La Brea Season 2 Hindi Dubbed Jio Hotstar: थ्रिलर और सर्वाइवल सीरीज, 3 साल बाद हुई हिंदी डब्ड रिलीज।

Rambha Birthday 2025: एक फिल्म ने कर दिया बर्बाद,कहां है बॉलीवुड की यह हसीना

Dipika Kakar Surgery: 14 घंटे ऑपरेशन के बाद दीपिका की सर्जरी हुई सफल।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now