Crime Aaj Kal Season 3:अमेज़न मिनी टीवी के क्राइम आज कल का सीजन ३ को रिलीज़ कर दिया गया है। अमेज़न मिनी टीवी जितनी स्पीड से एक के बाद एक शो रिलीज़ करता है उतनी स्पीड से तो मैगी भी तैयार नहीं होती। अब अगर आप इस सीजन को देखना चाहते है तो देखने से पहले पढ़े हमारा ये रिव्यु।
क्राइम आज कल में हमें चार अलग-अलग तरह के एपिसोड देखने को मिलते है। और इन चारो एपिसोड में अलग-अलग तरह की कहानिया हमें देखने को मिलने वाली है। बात करे अगर शो की कैसा है ये शो तो बस हम यही कहना चाहेंगे के ये एक डिसेंट शो है हमें इस शो से बहुत ज़ादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी पर फिर भी जितना सोचा था उससे कही ज़ादा इस शो ने हमें डिलीवर्ड कर के दिया है।
क्राइम आज कल में हमें चार अलग-अलग तरह के एपिसोड देखने को मिलते है। और इन चारो एपिसोड में अलग-अलग तरह की कहानिया हमें देखने को मिलने वाली है। बात करे अगर शो की कैसा है ये शो तो बस हम यही कहना चाहेंगे के ये एक डिसेंट शो है हमें इस शो से बहुत ज़ादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी पर फिर भी जितना सोचा था उससे कही ज़ादा इस शो ने हमें डिलीवर्ड कर के दिया है।
अगर आप लोगो को क्राइम पैट्रोल ,सावधान इंडिया और सी आई डी जैसे शो देखना पसंद होगा तब आप को ये शो बहुत अच्छा लगने वाला है इस शो को देख कर आपको क्राइम पैट्रॉल जैसी वाइब आएगी बस थोड़े बड़े बजट के साथ।
सावधान इंडिया क्राइम पैट्रोल के जैसे ही आपको इसमें हर एपिसोड में नयी कहानी देखने को मिलेगी पर जिस तरह से शो में ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है उनको देख कर ज़रूर हमें मज़ा आता है।
सीरीज के पहले एपिसोड को देखने पर आप को कुछ ही मिनट में स्टोरी समझ आजाएगी के शो में कौन विलन है पर उसके बाद आपको तब शौक लगेगा जब अपने जो सोचा होगा उससे बिलकुल उलट ही आपके सामने प्रजेंट किया जायेगा ऐसे ऐसे ट्विस्ट और टर्म जो आपके दिमाग को घुमा देने वाले होंगे।
इस सीरीज को हम हाई बजट का क्राइम पैट्रोल बोल सकते है। मज़े की बात तो यहाँ पर ये भी है के क्राइम पैट्रोल के बहुत से एक्टर हमें इस सीरीज में देखने को मिलते है। जिसको देख कर एक टाइम आपको ऐसा लगेगा के आप क्राइम पैट्रोल देख रहे है पर टीवी पर नहीं बल्कि ott प्लेटफार्म पर।
जिस तरह से हमें क्राइम पैट्रोल में अनूप सोनी देखने को मिलते थे उसी तरह से इस सीरीज में हमें प्रतीक गाँधी नज़र आते है और जब-जब प्रतीक गाँधी स्क्रीन पर आते है शो में मानो नयी ऊर्जा भर जाती है।
सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है फिल्म के प्रोडक्शन वैलु की बात की जाए तो वो भी ठीक है सीरीज में इस्तेमाल होने वाला बीजीएम भी ज़बरदस्त है।
कुल मिलाकर इसको एक बार देखा जा सकता है ये एक फुल एंटेरटेनिंग शो है।
शो की सबसे अच्छी बात ये है के इसको आप अपने दादा दादी के साथ भी बैठ कर देख सकते है किसी भी तरह का इस शो में अडल्ट कंटेंट नहीं डाला गया है।
हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।