Cover Versions Review:चौकाने वाली एंडिंग, अन-प्रेडिक्टेबल कहानी, मिस्ट्री का एक अलग डोज़

Cover Versions Review In Hindi

Cover Versions Review In Hindi:हॉलीवुड की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 2018 में की गई थी अब यह फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी गई है।टोड बर्गर के निर्देशन और सह लेखन में बनी ये फिल्म एक्शन सस्पेंस म्यूजिक और थ्रिलर को रिप्रेजेंट करती है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 26 मिनट का टाइम देना होगा।

10 अप्रैल 2018 को रिलीज की गई इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में की गई है। इसकी कहानी नई तरंग और उत्साह से भरी हुई चार दोस्तों के साथ आगे बढ़ती है।आज इस आर्टिकल में हम हिंदी डब्ड में रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में जानेंगे कि कैसी है यह और क्या यह आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।

कवर वर्जन फिल्म स्टोरी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत चार दोस्तों से होती है जो म्यूजिशियन है और अलग-अलग फेस्टिव्स और वेडिंग्स में परफॉर्म करने का काम करते हैं। यह चारों दोस्त अपने एक इवेंट के लिए शहर से बाहर गए हुए होते हैं जहां कहानी एकदम से नया मोड़ ले लेती है। इवेंट से पहले की रात को सभी लोग मिलकर बहुत ही एनर्जी के साथ इंजॉय करते हैं जिसमें कुछ मौज मस्ती के लिए ड्रग्स भी लिए जाते हैं,और कुछ सेक्स से रिलेटेड भी कांड देखने को मिलता है।

फिल्म में एक मर्डर दिखाया गया है जो उसी होटल में हुआ होता है जहां यह चारों दोस्त इवेंट के लिए गए होते हैं।
इस मर्डर मिस्ट्री में इन चारों दोस्तों को सस्पेक्ट की तरह देखा जाता है जो मर्डर इवेंट की रात होता है। क्या यह चारों दोस्त इस मर्डर के लिए अपराधी हैं या फिर कहानी कुछ और बताना चाहती है यह सब जानने के लिए आपको इस मिस्टीरियस फिल्म को देखना होगा।

कब और कहां देखें यह फिल्म?

इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज किया गया है।फिल्म की हिंदी डब्ड डिसेंट है ना तो बहुत ही बेहतर कहा जा सकता है और ना ही ज़्यादा खराब। इस फिल्म को उन दर्शकों के लिए बनाया गया है जिन्हें फिल्म में एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट चाहिए होते हैं।

क्यों रिकमेंड की जाती है यह फिल्म?

अगर आप उस ऑडीयंस में आते हैं जिन्हें थोड़ी तड़क भड़क वाली फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें एंटरटेनमेंट के नाम पर सभी एलिमेंट देखने को मिले जैसे मस्ती, धूम धड़ाका,म्यूजिक, नाच गाना, थोड़ा ड्रिंकिंग स्मोकिंग और एन्जॉयमेंट तो ये शो आपको पूरा मज़ा देगा।अगर आपका जीवन खूब सारे तनाव से भरा हुआ है तो ये फिल्म आपके जीवन में एक नई रंग और तरंग भर देगा।

निष्कर्ष:

अगर आप एक ऐसी कहानी की तलाश में है जो बिलकुल भी प्रेडिक्टेबल न हो तो ये शो आपके लिए है। फिल्म में आगे जो कुछ भी रिवील होता है वो आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस हिंदी डब फिल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Azaad 2025:रवीना टंडन की बेटी की पहली फिल्म,ट्रेलर नहीं देखा क्या?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts